पंचकुला में आतंक मचाने वाली कच्छा गैंग का पंचकूला पुलिस ने किया भंडाफोड़, टैटू से हुई पहचान, 2 गिरफ्तार, 3 से पूछताछ जारी
अग्रजन पत्रिका समाचार
पंचकूला : पंचकूला पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए देश के कई राज्यों में हत्या, लूट, डकैती और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले कुख्यात ‘गुलैल गैंग’ उर्फ ‘कच्छा बनियान गैंग’ का पर्दाफाश कर दिया है। यह गैंग बाला गैंग के नाम से भी जाना जाता है और मध्यप्रदेश के आदिवासी और घने जंगलों वाले इलाकों से ताल्लुक रखता है।
डीसीपी क्राइम अमित दहिया के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 की टीम, जिसमें इंस्पेक्टर दलीप सिंह और उनकी यूनिट शामिल है, ने दिन-रात कड़ी मेहनत कर इस खतरनाक गिरोह को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। फिलहाल 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि 3 को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
सीसीटीवी में टैटू से हुई गैंग की पहचान
इस शातिर गैंग की पहचान एक आरोपी के हाथ पर बने विशिष्ट टैटू से की गई, जो पंचकूला की एक वारदात के दौरान सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था। टैटू के आधार पर ही आरोपियों की पहचान संभव हो पाई और पुलिस ने सूजान नामक आरोपी को मौके से दबोच लिया, जबकि दूसरा आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया।
गिरोह की कार्यशैली बेहद संगठित और हिंसक
डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने बताया कि यह गैंग बेहद योजनाबद्ध तरीके से काम करता था। पहले कुछ सदस्य इलाके की रेकी करते, फिर सुनसान और बंद घरों को टारगेट किया जाता। वारदात से पहले यह आरोपी शराब का सेवन करते और ट्रेनों से सफर कर घटनास्थल तक पहुंचते। घर में घुसने के बाद परिवार को एक कमरे में बंद कर देते और यदि कोई विरोध करता, तो गुलैल या लोहे की रॉड से हमला कर देते।
इनका उद्देश्य सिर्फ चोरी नहीं बल्कि लूट, डकैती और हत्या करना भी रहा है। आरोपी मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करते थे और वारदात के बाद जंगलों में जाकर छिप जाते थे। यह गैंग पिछले 15–20 दिनों में फरीदाबाद में ₹40 लाख की डकैती समेत देशभर में करीब 30 से अधिक संगीन वारदातों में शामिल रहा है।
2016 में आरोपी के चाचा ने ट्रेन की छत काटकर की थी 6 करोड़ की लूट
गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी उतना ही चौंकाने वाला है। इनमें से एक आरोपी के चाचा मोर सिंह ने 2016 में मध्यप्रदेश में आरबीआई के पैसों से भरी ट्रेन की छत काटकर करीब ₹6 करोड़ की लूट को अंजाम दिया था।
पुलिस ने जनता से मांगी मदद, डीसीपी क्राइम ने जारी किया नंबर
डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने आम जनता से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नजर आती है या ऐसे अपराधियों के बारे में जानकारी है, तो वे बेझिझक उनके नंबर 81466-30006 पर संपर्क करें। उनकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
पंचकूला पुलिस की अन्य राज्यों को अपील
डीसीपी क्राइम ने हरियाणा और देश के अन्य राज्यों की पुलिस से अपील की है कि वे इन आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर लूट और डकैती के मामलों में कानूनी कार्रवाई करें तथा चोरी गई रकम की बरामदगी सुनिश्चित करें।
पंचकूला पुलिस अब मध्यप्रदेश पुलिस के सहयोग से इस खतरनाक गैंग के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए संयुक्त ऑपरेशन शुरू करने जा रही है।