अग्रजन पत्रिका समाचार उमेश बंसल टोहाना शहर में रॉन्ग र्पार्किंग की वजह से आम-जन को काफ़ी समस्या का सामना करना पड़ता है व् इनके कारण दुर्घटना का भय भी बना रहता है। गलत पार्किंग की वजह से शहर में जाम की स्थिती बनी रहती है। उल्लेखनीय है की पहले यह समस्या मुख्य रूप से आर्य समाज मंदिर से लेकर गर्ल्स स्कूल रोड़ तक ही थी, परंतु अब लक्कड़ मार्किट से नहर तक और अग्रसैन चौक पर यह समस्या सुबह से शाम तक बनी रहती है।रॉन्ग पार्किंग वाली गाड़ियों के मालिक का आस पास न होने के कारण एमरजेंसी वाली गाड़ी को अपना रूट चेंज करना पड़ता है।समाजसेवी संस्थाओं व् स्थानीय व्यापारी भाइयों व, तथा टोहाना प्रशासन को इस ओर गौर कर इस समस्या का समाधान करवाने की आवश्यकता है।अपनी राय व् समस्या का कोई सोलिड समाधान व्यक्त कीजिए।
यह कहना है विष्णु गोयल ,सुरेंद्र जैन, संदीप गोयल,
विक्रम जैन, देवेंद्र बंसल तथा कुछ अन्य
शहरवासियों का