सिरसा, 06 नवंबर।सुरेन्द्र बसंल-- उड़ीसा के राज्यपाल महामहिम प्रो. गणेशी लाल ने गत रात्रि सिरसा में सालासर मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद लिया। महामहिम ने विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना की।
महामहिम राज्यपाल ने कहा कि भगवान का आशीर्वाद व कृपा व्यक्ति को हमेशा जीवन में सेवाभाव के साथ आगे बढने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि भगवान की पूजा-पाठ व प्रार्थना हमारे अंदर प्रेम, करूणा, दया व सेवाभाव को जागृत करती है। ईश्वरीय मार्ग ही श्रेष्ठ मार्ग है, जिस पर चलते हुए इंसान को अपने मात-पिता, बुजुर्गों व जरूरतमंद लोगों की सेवा करनी चाहिए। सेवाभाव ही व्यक्ति को वास्तविक सुख देता है।
उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों से लोगों में धार्मिक व आध्यात्मिक चेतना का संचार होता है। लोगों को हमारे दिव्य पुरूषों, संतों एवं महात्माओं के बारे में जानने का अवसर मिलता है तथा उनके सानिध्य में अध्यात्म में उतरने का अवसर प्राप्त होता है। पूजा-अर्चना के बाद महामहिम राज्यपाल ने श्रद्धापूर्वक प्रसाद भी ग्रहण किया। महामहिम के साथ उनके सुपुत्र मनीष सिंगल सहित उनके परिवार के सदस्य, शहर के गणमान्य व्यक्ति गोपाल सर्राफ, कृष्ण गोपाल चिड़ावावाले, राजकुमार चौधरी, महेश बंसल, अनिल गोयल, कृष्ण बंसल, दीपक गोयल, सुशील झूथरा, विनोद स्वामी, सूर्य प्रकाश सिंगला, संजय कुमार दाधीच आदि ने भी पूजा अर्चना की।
फोटो विवरण:06एस.आर.एस.02:-उड़ीसा के राजरूपाल महामहिम प्रो.गणेशी लाल सिरसा के सालासर धाम मंदिर में पूर्जा अर्चना करते हुए।