ढाई घंटे चली राहुल-CM चन्नी की मीटिंग:बिना कुछ बोले रवाना हुए मुख्यमंत्री; बगावत रोकने, बेअदबी और ड्रग्स जैसे बड़े मुद्दों पर चर्चा के संकेत
चंडीगढ़। - सत्यनारायण गुप्ता- पहले
राहुल गांधी से मिलने सीएम चन्नी बुधवार रात को ही दिल्ली पहुंच गए थे।
दिल्ली में राहुल गांधी और पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी की मुलाकात खत्म हो गई है। दोनों नेताओं के बीच करीब ढाई घंटे तक मीटिंग चली। मीटिंग खत्म होने के बाद सीएम चन्नी वहां से बिना कुछ बोले रवाना हो गए। माना जा रहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के सियासी दांव से पंजाब में पार्टी की टूट के खतरे से कांग्रेस हाईकमान की चिंता बढ़ी है। इस वजह से पंजाब के CM चरणजीत चन्नी को बुधवार को दिल्ली बुलाया गया था। कैप्टन के साथ मीटिंग में उन मुद्दों पर भी चर्चा होने के संकेत हैं, जिनकी वजह से कैप्टन अमरिंदर सिंह की CM की कुर्सी गई।
इसका बड़ा कारण यह है कि चन्नी सरकार को एक महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। फिर भी बेअदबी, उससे जुड़े गोलीकांड और ड्रग्स के मुद्दे पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसको लेकर पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिद्धू अपनी ही सरकार पर निशाने साध रहे हैं।