नई दिल्ली, 27 सितंबर: - ऋषि गर्ग-- आम आदमी पार्टी के हरियाणा सहप्रभारी राज्यसभा सांसद डा सुशील गुप्ता ने गगनदीप सिंह कपूर को जिलाअम्बाला का संघठन मंत्री नियुक्त किया। आज उनके दिल्ली कार्यालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अम्बाला ज़िला की कार्यकारिणीकी नियुक्तियां की| राकेश चावला ज़िला सचिव, पवन कुमार गुप्ता ज़िला कोषाध्यक्ष, मनीष खन्ना ज़िला प्रवक्ता एवम परवीन मेहताज़िला उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए। साथ ही राजबीर सिंह को ज़िला आर टी आई सैल का अध्यक्ष एवम एडवोकेट जतिंदर सिंह बाजवाको ज़िला लीगल सैल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
यह नियुक्तियां आगामी चुनाव को देखते हुए ज़िला अम्बाला के संगठन को मजबूत करने के लिए की गई है। इस बार आम आदमी पार्टीआगामी नगर परिषद, ज़िला परिषद, ब्लॉक समिति एवम पंचायत चुनाव अपने चुनाव चिन्ह पर लड़ेगी। इसके लिए मजबूत उम्मीदवारोंको पार्टी से जोड़ने के लिए संगठन को मजबूत किया जा रहा है।