चण्डीगढ। शहर में बदमाशों के इतने हौसले बुलंद है कि वह तेजधार हथियार या फिर फायरिंग कर हमला कर फरार हो जाते हैं ऐसा ही एक मामला देखने को मिला है यहां मोटरसाइकिल सवार दो शातिर सेक्टर 26 स्थित डिस्क प्ले ग्राउंड के बाहर पार्किंग में खड़े होकर रिवाल्वर के साथ डिस्क पर आधाधूध फायरिंग कर दी। जिसके चलते पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि शुक्रवार देर रात करीब 12:30 बजे प्ले ग्राउंड डिस्क के बाहर बाउंसर अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। जिसके चलते मोटरसाइकिल पर सवार दो आरोपी शातिर आए। और उन्होंने बाऊसरो को बोला कि वह डिस्क के अंदर जाना चाहते हैं। जिसको लेकर बाउसरों ने उन्हें मना कर दिया। और विवाद खड़ा हो गया। दोनों आरोपियों ने डिस्क के बाहर पार्किंग में खड़े होकर अधाधूध फायरिंग कर दी। बताया गया कि मोटरसाइकिल सवार आरोपियों ने करीब 7 राउंड फायर किए हैं। जिसमें से पुलिस को पांच खाली राउंड मिल गए हैं। किए गए राउंड फायर 3 डिस्क के दरवाजे के बाहर और दो दरवाजे के ठीक ऊपर ली साइड पर लगे थे। बाहर की साइड खड़े बाउंसर फायरिंग की बात सुनते ही एकदम से अंदर चले गए और दरवाजा बंद कर लिया अगर बाहर खड़े बाउंसर पर फायरिंग हो जाती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। मामले की सूचना पाते ही सेक्टर 26 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जुलदान सिंह अपनी पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया। वहीं पुलिस मामले को लेकर फायरिंग करने वाले आरोपियों की तलाश में जुट गई है।