चंडीगढ़-- अग्रजन पत्रिका से इंद्रा गुप्ता--    चंडीगढ़ के दक्षिण भाग की सफाई  कर रही लायन्स कम्पनी केवल सेक्टर 38वेस्ट में ही नहीं अपितु अन्य स्थानो पर भी कचरा सहज सफाई केन्द्रों में न फेंरक कर आसपास के खुले स्थानो पर फेंक रही है।
दलित रक्षा दल के अध्यक्ष  नरेन्द्र चौधरी ने कहा कि वह  आज सेक्टर 42 में लायन द्वारा कारवाई जा रही सफाई वयवस्था को देखने गए तो वहां भी यह स्थिति थी। कम्पनी सभी सेक्टरों में यही कर रही है व निगम खामोश है । 
चौधरी ने दावा किया कि उन्होंने देखा कि आज  सेक्टर  42 में सहज सफाई केंद्र के सभी डिब्बे खाली पड़े  थे और लायन के कर्मचारी  गाड़िया भर भर के ला रहे थे । उन्होंने  मौके पर एक गाड़ी को पकड़ा भी व उसे कचरा खुले मैदान में गिराने से मना भी किया गया। पर गाड़ी के ड्राइवर का कहना था कि लायन्स के अधिकरियों का हुक्म है  कूड़ा बाहर गिराने का  हम उनका निर्देश कैसे टाल सकते हैं। 
उनका कहना था कि निगम ने जो कचरा पृथक करने की नीति बनाई उसके अनुसार सहज सफाई केंद्र में सूखा कचरा और गिला कचरा अलग अलग डिब्बो में डालना होता है । कम्पनी  के कर्मचारी सारे का सारा कूड़ा सहज सफाई केंद्र के बाहर साथ लगती सड़क के किनारे व साथ  लगते कालेज के पास  ही गिरा रहे है । उनका कहना था कि इससे  कॉलेज में पड़ने वाले छात्रों की सेहत पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
चौधरी ने बताया कि लगातर चंडीगड़ के निगमायुक्त व महापौर  व सेनिटेशन कमेटी के चैयरमैन शक्ति प्रकाश देवशाली को शिकायत कर रहे हैं पर लायन्स  द्वारा अपनी मनमानी  जारी है । उन्होंने सवाल उठाया कि आखिरकार क्या मजबूरी है इन सभी की अभी तक लायन के खिलाफ कोई भी करवाई नही की गई ?