Saturday, July 12, 2025
Follow us on
 
BREAKING NEWS
राज्य सरकार पंचकूला में पत्रकारिता विश्वविधालय स्थापित करने पर गंभीरता से करेगी विचार-विधानसभा अध्यक्ष*भाजपा पंचकूला ने अल्पसंख्यक मोर्चा के 4 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कीजन सरोकार दिवस’ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन रात एक कर दे - अजय सिंह चौटालानिर्यातक के घर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और हर रोज धरना देने का फैसला लिया। कहां की है घटना पढ़िए पूरी खबरअभय सिंह की जीत के बावजूद किसान की करारी हार-- ऐलनाबाद उपचुनाव परिणाम की समीक्षा --- पढ़िए पूरा विश्लेषणमल्टीस्पेशलिटी चेकअप कैंप में 270 लोगों की जांच, 20 आपरेशनविधानसभा अध्यक्ष ने किया अमरटेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में फैक्ट्रियों के मालिकों व श्रमिकों/कर्मचारियों के लिये मैगा कोविशिल्ड वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन।पेड़-पौधे लगाकर हम धरती माता का श्रृंगार कर सकते हैं: श्रवण गर्ग
 
 
 
Chandigarh

एसोचैम, यूटी प्रशासन के साथ साझेदारी में आयोजन चंडीकृत इंडस्ट्रियल एक्सीलैंस एवार्ड एंड एक्सपो

March 19, 2021 08:24 PM

चंडीगढ़। सिटी ब्यूटीफूल की अपनी तरह की पहली पहल में, एसोचैम यूटी प्रशासन के साथ भागीदारी से, शहर में 26 मार्च से 30 मार्च, 2021 तक चंडीकृत इंडस्ट्रियल एक्सीलैंस एवार्ड एंड एक्सपो का आयोजन करेगा। ये एवार्ड चंडीगढ़ के औद्योगिक क्षेत्र में उत्कृष्टता को पहचानेंगे और पुरस्कृत करेंगे और अंतरराष्टÑीय अवसरों के संबंध में कंपनियों को एक अलग प्रतिस्पर्धी लाभ देने में मदद करेंगे।

चंडीगढ़ प्रशासन के उद्योग सचिव यशपाल गर्ग आईएएस ने अपने विचारों को साझा करते हुए कहा, चंडीकृत उद्योग को समर्थन और उद्योग को मान्यता देगा और सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले उत्पादों के विनिर्माण के अंतरराष्टÑीय मानकों के अनुरूप आएगा और उपभोक्ताओं को गुणवत्ता और प्रतिस्पर्धी सेवाएं प्रदान करने में मदद करेगा। हमारा मानना है कि चंडीगढ़ में उत्तर भारत से इंडस्ट्रियल हब के रूप में उभरने की क्षमता है। मैं उद्योगपतियों को उनके नामांकन में भेजने और चंडीगढ़ के पहले इंडस्ट्रियल एक्सीलैंस एवार्ड एंड एक्सपो का हिस्सा बनना चाहूंगा और इस पहल का समर्थन करूंगा।

एसोचैम उत्तरी क्षेत्र के अध्यक्ष श्री एएस मित्तल ने साझा किया कि चंडीगढ़ में उत्तर भारत के विकास की गति बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की वास्तविक क्षमता है, जो इनोवेशन हब है, यह क्षेत्र उद्योगों के लिए अनुसंधान और विकास केंद्र बनने के लिए है। मैं चंडीगढ़ प्रशासन को एसोचैम के साथ इंडस्ट्रियल एक्सीलैंस एवार्ड एंड एक्सपो की घोषणा के लिए बधाई देता हूं। यह पहल चंडीगढ़ में समग्र विकास और उद्योगों के सतत विकास के लिए नए रास्ते तय करेगी।

 दीपक सूद, सैक्रेटरी जनरल, एसोचैम ने साझा किया, भारत में एक स्थापित आर्थिक शक्ति बनने की क्षमता है, वही 2021-22 के लिए भारत के अनुमानित जीडीपी के बारे में आईएमएफ की हालिया घोषणा से पुष्टि की गई है, और ऐसा करने में एमएसएमई एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और अर्थव्यवस्था की वृद्धि में योगदान देगा।

कुलविन सेहरा, चेयरमैन, एसोचैम रीजनल कमेटी ने एमएसएमई पर कहा, एसोचैम भारतीय उद्योग की आवाज बनने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत कर रहा है। चंडीगढ़ में उद्योगों को वैश्विक मंच पर अपनी प्रतिस्पर्धा दिखाने और वैश्विक प्रतिस्पर्धा का मुकाबला करने के लिए बढ़ावा देने की आवश्यकता है। मुझे यकीन है कि चंडीकृत एक वार्षिक मंच बन जाएगा जहां चंडीगढ़ के हर क्षेत्र के उद्योगपति एक-दूसरे की उपलब्धियों का जश्न मनाने और हमारी ताकत दिखाने के लिए हाथ मिलाएंगे।

चर्चा के प्रमुख क्षेत्रों में जोखिम का प्रबंधन करने के लिए वित्तीय सेवाओं की पहुंच पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जो उपलब्ध विकल्पों और हस्तक्षेपों को उधार देने के रुझान का विश्लेषण करेगा। तकनीकी सत्र प्रतिस्पर्धी कारोबारी माहौल बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगा।

सरकार, माइक्रो, स्मॉल मीडियम और लार्ज मैन्युफैक्चरर्स एंड एंटरप्राइजेज, निर्माताओं और उपकरणों और कलपुर्जों, कर विशेषज्ञों और परामर्शदाताओं, निर्यातकों और आयातकों, अनुसंधान और परामर्श फर्मों, रेटिंग एजेंसियों, डिजिटल मीडिया कंपनियों, ईआरपी और ई-कॉमर्स कंपनियों, यात्रा और पर्यटन एजेंसियों, विपणन एजेंसियों, आईटी/आईटीएस, खुदरा और व्यापार, सूचना और सेवा प्रदाताओं आदि भागीदारी देखी जाएगी।  

Have something to say? Post your comment
 
More Chandigarh News
यारो , अब पटियाला जेल में जमेगी महफिल
वार्ड नंबर 34 के पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी हुए सरगरम,
चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन ने पत्रकारों की मांगों बारे मुख्य सचिव को सौंपा ज्ञापन नववर्ष में निरपेक्ष भाव से हर किसी से प्रेम करते जायें - निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी, कांग्रेस पार्टी बाहर से समर्थन दे सकती है आम आदमी पार्टी को चंडीगढ़ क्रिकेट एकेडमी ने जीता जीएस वालिया कप
पेट्रोल पंप पर मॉक ड्रिल का आयोजन पंप पर तैनात कर्मचारियों को आग बुझाने को लेकर ट्रेनिंग सेशन
गुरदीप सिंह वालिया मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट 21 से जनरल विपिन रावत जी एवं अन्य सैनिकों का हेलीकॉप्टर दुर्घटना में आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि
कांग्रेस ने भाजपा के 6 साल के कुशासन के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया