चंडीगढ़-अग्रजन पत्रिका ब्यूरो-चंडीगढ़ में शुक्रवार को 2021-22 के लिए शराब ठेकों की नीलामी की गई| बतादें कि, नीलामी की पूरी प्रक्रिया डिजिटल स्वरूप में यानि ऑनलाइन तरीके से हुई| एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने ई टेंडरिंग के जरिए शराब के ठेकों की नीलामी की। वहीँ, सेक्टर-24 स्थित होटल पार्क व्यू में ठेकों को लेकर जब बोलियां सामने आईं तो उनमें सबसे महंगा ठेका धनास का उठा। धनास का यह शराब ठेका जिसका रिजर्व प्राइस 7.95 करोड़ रुपये था, वह 11.55 करोड़ में जाकर नीलाम हुआ|
इस कम रिजर्व प्राइस वाले ठेके की बोली दंग कर गई …
बता दें कि मौलीजागरां के शराब ठेके का रिजर्व प्राइस सबसे कम 1.70 करोड़ रुपये रखा गया था लेकिन इसकी बोली 10 करोड़ लगी| रिजर्व प्राइस के लिहाज से इस ठेके की सबसे ज्यादा बोली लगी| इसके बाद खुड्डा लाहौरा और खुड्डा जस्सू का शराब ठेका सबसे महंगा नीलाम हुआ है|