चण्डीगढ़, 15 मार्च- सत्यनारायण गुप्ता- हरियाणा के इंद्री विधानसभा क्षेत्र के गांव धनोरा में एचएसआईआईडीसी औद्योगिक अपशिष्ट जल शोधन पर सक्रिय रूप से विचार कर रहा है।
यह जानकारी आज यहां विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री की ओर से हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने विधायक श्री राम कुमार कश्यप द्वारा लगाए गए एक प्रश्न के उत्तर में दी।
उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में पीने के पानी का टेस्ट करवा लिया गया है और पानी पीने के लिए योग्य है। उन्होंने बताया कि जब सीटीपी तैयार हो जाएगा तो इस क्षेत्र में प्रदूषित जल की समस्या भी खत्म हो जाएगी ।
इसके अलावा, होडल के विधायक जगदीश नायर द्वारा लगाये गये एक अन्य प्रश्न के उत्तर में मंत्री ने बताया कि सोंध , बंचारी , स्योली , डाडका , बोरका , गढ़ी . बेडहा , खाम्बी , मिक्की , दीघोट , औरंगाबाद , मितरोल , सिहा , कोडाली . हसनपुर , पिनगोर , कामवार्का, भूपगढ़ , सराय , घोरोटा , बनसवा , पेंगल्दु गावों में पीने के पानी की आपूर्ति की जा रही है । वहीं, लोहिना गांव में पानी की सुचारू आपूर्ति जल्द कर दी जाएगी।