चंडीगढ़ ।- अग्रजन पत्रिका ब्यूरो-- महाशिवरात्रि का पर्व देश हर शहर एवं कस्बे में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी कड़ी में, श्री दुर्गा माता मंदिर मां बनभौरी पीपली वाला टाउन , मनीमाजरा (चंडीगढ़) मैं भी महाशिवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। अपने आराध्य भगवान शिव के दर्शन करने के लिए सुबह से ही श्रद्धालु , भगवान शिव के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचे। इस मौके पर मंदिर कमेटी के तत्वधान में, श्रद्धालुओं की तरफ से विशेष फल दूध का , लंगर आयोजन का किया गया । मंदिर प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन नराता राम बंसल, प्रधान सुभाष बंसल, वरिष्ठ उपप्रधान रोहतास गुप्ता, महासचिव संदीप कटोच ने बताया कि 12 मार्च दिन शुक्रवार को मंदिर में महा भोग (लंगर) का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर मंदिर प्रबंधक कमेटी की तरफ से महाभोग (भंडारे) के लिए शहर वासियों को निमंत्रण दिया गया है। कमेटी के प्रधान सुभाष बंसल ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि भंडारे में आने से पहले सभी श्रद्धालु सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का अवश्य प्रयोग करें।