चंडीगढ़ सत्यनारायण गुप्ता--भारत विकास परिषद् उत्तर-5 शाखा चंडीगढ़ द्वारा सेक्टर 24 एक सेवा कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें श्री सनातन धर्म सिनियर सैकेंडरी स्कूल सैक्टर-24 में बच्चों के लिए दस छत वाले पंखे होप एंड हैलपिंग हैंडज यू एस ए के सहयोग से स्कूल को दिए गए। इस अवसर पर श्री अजय दत्ता जी, राष्ट्रीय कोआरडनेटर, श्री अशोक गोयल जी, कार्यकारी अध्यक्ष, श्री मोदगिल जी, डायरैक्टर साक्षरता,श्रीमती निर्मल अग्रवाल, प्रांतीय महिला प्रमुख, श्रीमती प्रेमलता शाह, अध्यक्षा, श्रीमती कमलेश अरोड़ा, श्रीमती नीलम मकोल, के अतिरिक्त श्री के एन गुप्ता, श्री दीपक मित्तल एवं रमेश अग्रवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उपरांत रेफ्रेसमेन्ट की व्यवस्था स्कूल द्वारा की गई ओर उपस्थित सभी मेम्बरों को धन्यवाद किया गया