Chandigarh
                    
                    चंडीगढ़ की सुखना लेक पर दोपहर बाद हुई बुंदाबांदी और तेज हवाओं के झोके से पानी में उठ रही लहरें
                    January 05, 2021 08:23 PM
                    
                    
                        
                         
                        
चंडीगढ़ की सुखना लेक पर दोपहर बाद हुई बुंदाबांदी और तेज हवाओं के झोके से पानी में उठ रही लहरें
चंडीगढ़़(ब्यूरो): चंडीगढ़ की सुखना लेक पर आज मौसम खुशगवार था। तेज हवा चलने से लेक के पानी में लहरें उठ रही थी। लोग लहरों को देख कर समुद्र की लहरों जैसा अनुभव करने लगे। हवा के बाद जब हल्की बारिश होने लगी तो फिर और भी खुशी में डूब गए सैलानी। शहर की सुखना लेक पर आज दोपहर के बाद तेज हवाऐं चलने लगी। जिसके कारण लेक के पानी पर लहरें चलने लगी और तेज रफ्तार से लहरों का पानी किनारों से टकराने लगा। आज लेक पर आने वालों सैलानियों ने पानी में उठ रही लहरों को देख कर इंज्वाय किया। दोपहर के बाद तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने लगी जिसमें सैलानियों ने मजा लिया। तेज हवा के कारण आज सैलानी बोटिंग नहीं करवाई गई। केवल क्रूज को ही लेक में उतारा गया था, बाकी बोट्स को पानी में नहीं उतारा गया।