Saturday, April 27, 2024
Follow us on
 
BREAKING NEWS
राज्य सरकार पंचकूला में पत्रकारिता विश्वविधालय स्थापित करने पर गंभीरता से करेगी विचार-विधानसभा अध्यक्ष*भाजपा पंचकूला ने अल्पसंख्यक मोर्चा के 4 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कीजन सरोकार दिवस’ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन रात एक कर दे - अजय सिंह चौटालानिर्यातक के घर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और हर रोज धरना देने का फैसला लिया। कहां की है घटना पढ़िए पूरी खबरअभय सिंह की जीत के बावजूद किसान की करारी हार-- ऐलनाबाद उपचुनाव परिणाम की समीक्षा --- पढ़िए पूरा विश्लेषणमल्टीस्पेशलिटी चेकअप कैंप में 270 लोगों की जांच, 20 आपरेशनविधानसभा अध्यक्ष ने किया अमरटेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में फैक्ट्रियों के मालिकों व श्रमिकों/कर्मचारियों के लिये मैगा कोविशिल्ड वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन।पेड़-पौधे लगाकर हम धरती माता का श्रृंगार कर सकते हैं: श्रवण गर्ग
 
 
 
Chandigarh

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि शहीदी स्मारकों का अपना महत्व होता है

December 03, 2020 10:12 PM

चण्डीगढ़ , 3 दिसंबर (अग्रजन पत्रिका ) । हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि शहीदी स्मारकों का अपना महत्व होता है और हर देशवासी को अपने शहीदों पर गर्व होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अम्बाला छावनी में 1857 के भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों के सम्मान में बनाए जा रहेे वार मेमोरियल में हरियाणा, खासकर अम्बाला और इसके आस-पास के क्षेत्रों के शहीदों पर फोकस किया जाएगा क्योंकि आजादी की इस लड़ाई की शुरुआत यहीं से हुई थी।    मुख्यमंत्री आज यहां वार मेमोरियल तथा गुजरात में ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ के पास ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत कॉम्पलेक्स’ में बनाए जा रहे ‘हरियाणा भवन’ के बारे में बुलाई गई एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। गृह मंत्री अनिल विज भी बैठक में उपस्थित रहे।   बैठक में बताया गया कि अम्बाला में 22 एकड़ भूमि पर बनाए जा रहे इस वार मेमोरियल का निर्माण कार्य 31 मार्च, 2022 तक पूरा होने की संभावना है। इस युद्ध स्मारक में एक ओपन एयर थियेटर होगा के अलावा एग्जीबिशन हॉल, फूड कोर्ट, रिहर्सल रूम आदि होंगे। यहां पर एक इंटरप्रीटेशन सेंटर भी बनाया जाएगा जहां वीआईपी लॉन्ज एवं कॉफ्रेंस रूम, वार मेमोरियल ओरियंटेशन रूम, दुकानें आदि होंगे। यहां पर 11 हजार वर्ग मीटर में एक म्यूजियम भी बनाया जाएगा। इसके अलावा, ऑडिटोरियम, वाटर बॉडी और मेमोरियल टावर भी होंगे। इस दौरान बताया गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने के चलते इस स्मारक में बड़ी संख्या में पर्यटक आएंगे जिससे सरकार के राजस्व में बढ़ोतरी होगी।     हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने संबंधित अधिकारियों और पक्षों को इस वार मेमोरियल में राखी गढ़ी को भी शामिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अम्बाला में बनने वाला म्यूजियम प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की पूरी कहानी बयान करेगा। इसमें अम्बाला, मेरठ और दिल्ली समेत क्रांति के प्रमुख स्थानों तथा झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, तांत्या टोपे और बहादुरशाह जफर जैसे वीरों के शौर्य को भी दर्शाया जाएगा। यहां पर आजादी की लड़ाई के प्रतीक कमल और चपाती को भी दर्शाया जाएगा।     इसी तरह, गुजरात में नर्मदा नदी के किनारे पर ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ के निकट लगभग 28 एकड़ भूमि में स्थापित किए जा रहे ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत कॉम्पलेक्स’ में हरियाणा सरकार द्वारा बनाए जा रहे राज्य भवन की वास्तुकला कुछ इस तरह की होगी जिससे कि दर्शक को दूर से पता लग जाएगा कि यह बिल्डिंग हरियाणा की है। इस भवन की दीवारों पर गीता के श्लोक उकेरे जाएंगे। धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र का संबंध द्वारिका से भी दर्शाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पहली जनवरी, 2019 को इस ‘हरियाणा भवन’ की आधारशिला रखी थी।    बैठक में मुख्य सचिव विजय वर्धन, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डी.एस. ढेसी, लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) तथा वास्तुकला विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आलोक निगम, सूचना, जन-सम्पर्क एवं भाषा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव धीरा खंडेलवाल, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एस.एन. राय, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी.उमाशंकर, अमित आर्य, मुख्यमंत्री की उपप्रधान सचिव श्रीमती आशिमा बराड़, वन एवं वन्य प्राणी विभाग की प्रधान सचिव श्रीमती जी.अनुपमा, पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव एम.डी. सिन्हा, कार्मिक तथा प्रशिक्षण विभाग के सचिव पंकज अग्रवाल, सूचना, जन-सम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक पी.सी. मीणा  और मुख्यमंत्री कार्यालय में रिसोर्स मोबलाइजेशन सैल के सलाहकार योगेंद्र चौधरी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

Have something to say? Post your comment
 
More Chandigarh News
यारो , अब पटियाला जेल में जमेगी महफिल
वार्ड नंबर 34 के पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी हुए सरगरम,
चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन ने पत्रकारों की मांगों बारे मुख्य सचिव को सौंपा ज्ञापन नववर्ष में निरपेक्ष भाव से हर किसी से प्रेम करते जायें - निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी, कांग्रेस पार्टी बाहर से समर्थन दे सकती है आम आदमी पार्टी को चंडीगढ़ क्रिकेट एकेडमी ने जीता जीएस वालिया कप
पेट्रोल पंप पर मॉक ड्रिल का आयोजन पंप पर तैनात कर्मचारियों को आग बुझाने को लेकर ट्रेनिंग सेशन
गुरदीप सिंह वालिया मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट 21 से जनरल विपिन रावत जी एवं अन्य सैनिकों का हेलीकॉप्टर दुर्घटना में आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि
कांग्रेस ने भाजपा के 6 साल के कुशासन के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया