Sunday, July 13, 2025
Follow us on
 
BREAKING NEWS
राज्य सरकार पंचकूला में पत्रकारिता विश्वविधालय स्थापित करने पर गंभीरता से करेगी विचार-विधानसभा अध्यक्ष*भाजपा पंचकूला ने अल्पसंख्यक मोर्चा के 4 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कीजन सरोकार दिवस’ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन रात एक कर दे - अजय सिंह चौटालानिर्यातक के घर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और हर रोज धरना देने का फैसला लिया। कहां की है घटना पढ़िए पूरी खबरअभय सिंह की जीत के बावजूद किसान की करारी हार-- ऐलनाबाद उपचुनाव परिणाम की समीक्षा --- पढ़िए पूरा विश्लेषणमल्टीस्पेशलिटी चेकअप कैंप में 270 लोगों की जांच, 20 आपरेशनविधानसभा अध्यक्ष ने किया अमरटेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में फैक्ट्रियों के मालिकों व श्रमिकों/कर्मचारियों के लिये मैगा कोविशिल्ड वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन।पेड़-पौधे लगाकर हम धरती माता का श्रृंगार कर सकते हैं: श्रवण गर्ग
 
 
 
Chandigarh

अग्रवाल वैश्य समाज अपना 12वां स्थापना दिवस सामाजिक कार्यों के साथ मनाने जा रहा है

November 21, 2020 08:38 PM

चंडीगढ़-- अग्रजन पत्रिका ब्यूरो--  अग्रवाल वैश्य समाज अपना 12वां स्थापना दिवस सामाजिक कार्यों के साथ मनाने जा रहा है। ये जानकारी देते हुए समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने बताया कि अग्रवाल वैश्य समाज 22 नवम्बर को अपनी स्थापना के 11वर्ष पूरे कर रहा है। अग्रवाल वैश्य समाज आज प्रदेश का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन है जिसका उद्देश्य वैश्य समाज को संगठित कर राजनीति में समुचित भागीदारी करना है। प्रदेशभर में हमने संगठन की एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि संगठन ने वैश्यजनों को जागरूक करने के लिए हमने समय-समय पर प्रदेशभर में अनेक कार्यशालाओं एवं बैठकों का आयोजन किया। संगठन द्वारा वैश्य समाज के स्वाभिमान को जगाने, अनिवार्य मतदान एवं राजनीतिक भागीदारी के संकल्प के साथ नवजागरण संदेश यात्राओं, समाज आपके द्वार कार्यक्रम, स्थापना दिवस समारोह, संकल्प सम्मेलन, संघर्ष सम्मेलन, संग्राम महासम्मेलन, महिला सशक्तिकरण के लिए शक्ति सम्मेलन, युवा पौध तैयार करने के लिए युवा सम्मेलनों जैसे न जाने कितने आयोजनों ने हमें नई पहचान दी और समाज के लिए अपने दायित्व निभाने का वजूद पैदा किया। जिनकी बदौलत प्रदेशभर का वैश्य समाज अपने हितों के लिए न केवल जागरूक हुआ बल्कि उन्हें पाने के लिए संघर्ष करने मैदान में भी उतरा। समाज का ये संघर्ष भावुक करने वाला है। अग्रवाल वैश्य समाज के बैनर तले समाज एकजुट हुआ उसकी हमें खुशी है। अग्रवाल वैश्य समाज आज महिला, युवा, छात्र एवं अन्य इकाईयों के सहयोग से निरंतर वैश्य समाज की राजनीतिक भागीदारी के प्रण को जिंदा रखे हुए है और वैश्य समाज की राजनीतिक भागीदारी के प्रति संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज का उद्देश्य था कि प्रदेशभर में वैश्य समाज संगठित है और अपने राजनीतिक हकों की लड़ाई लड़ें। जिसमें संगठन सफल भी हुआ है। उन्होंने बताया कि राजनीति भागीदारी के साथ-साथ संगठन ने सामाजिक कार्यों में भी अग्रणी पहचान बनाई है। बुवानीवाला ने बताया कि समाज अपने स्थापना दिवस अवसर पर इस बार भी पौधा रोपण, रक्तदान या जरूरतमंदों को खाद्य एवं आवश्यक वस्तु वितरण जैसे सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम प्रदेशभर में समाज की विभिन्न इकाईयों द्वारा विधानसभा, जिला, लोकसभा स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। बुवानीवाला ने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज ने पूरे प्रदेश में अपनी गतिविधियों से समाज के अन्दर अपनी गहरी छाप बनाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के वैश्य समाज का राजनीति में आए बिना विकास संभव नहीं है। इसलिए अग्रवाल वैश्य समाज राजनीति में अपने कुशल एवं योग्य प्रतिनिधियों के साथ एक अहम एवं सकारात्मक भूमिका निभाना चाहता है।

 
Have something to say? Post your comment
 
More Chandigarh News
यारो , अब पटियाला जेल में जमेगी महफिल
वार्ड नंबर 34 के पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी हुए सरगरम,
चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन ने पत्रकारों की मांगों बारे मुख्य सचिव को सौंपा ज्ञापन नववर्ष में निरपेक्ष भाव से हर किसी से प्रेम करते जायें - निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी, कांग्रेस पार्टी बाहर से समर्थन दे सकती है आम आदमी पार्टी को चंडीगढ़ क्रिकेट एकेडमी ने जीता जीएस वालिया कप
पेट्रोल पंप पर मॉक ड्रिल का आयोजन पंप पर तैनात कर्मचारियों को आग बुझाने को लेकर ट्रेनिंग सेशन
गुरदीप सिंह वालिया मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट 21 से जनरल विपिन रावत जी एवं अन्य सैनिकों का हेलीकॉप्टर दुर्घटना में आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि
कांग्रेस ने भाजपा के 6 साल के कुशासन के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया