Chandigarh
नगर निगम ने शहर के सामुदायिक केन्द्रों की बुकिंग फिर से शुरु कर दी है। इन्हें राजनीतिक और धार्मिक कार्यों के अलावा किसी भी उद्देश्य के लिए बुक किया जा सकता है।
October 17, 2020 09:40 PM
चंडीगढ़-- अग्रजन पत्रिका ब्यूरो-- नगर निगम ने शहर के सामुदायिक केन्द्रों की बुकिंग फिर से शुरु कर दी है। इन्हें राजनीतिक और धार्मिक कार्यों के अलावा किसी भी उद्देश्य के लिए बुक किया जा सकता है।
निगम की आय के सबसे बड़े इस स्रोत को कोरोना महामारी के दौरान लगाये गए लॉकडाऊन के बाद बंद कर दिया गया था। लाकडाऊन लगने के बाद निगम ने तो इन सामुदायिक केन्द्रों की बुकिंग राशि बी लोगों को लौटाई थी।
निगम द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि इन केन्द्रों की बुकिंग केवल ई-संपर्क केंद्रों से होगी व वहां के संबंधित अधिकारियों को सामुदायिक हॉल बुकिंग की अनुमति देने के लिए कहा गया है।
इस संबंध में निगम के अतिरिक्त आयुक्त सौरभ अरोड़ा का कहना था कि केन्द्र सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशओं के तहत ही सामुदायिक केन्द्रों को लोगों के लिए खोला गया है व इनके उपयोग में सभी मापदण्ड़ों(एसओपी) का पालन किया जायेगा। समारोह के दौरान एसओपी का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को कानूनी प्रावधानों के अनुसार दंडित किया जाएगा।