Chandigarh
चंडीगढ़ कांग्रेस की आज वर्चुअल मीटिंग में चंडीगढ़ से जुड़ी समस्याओं को लेकर अहम फैसले लेते हुए शहर में अलग अलग स्थानों में मीटिंग/धरने/प्रदर्शन आदि का फैसला लिया
October 17, 2020 09:40 PM
चंडीगढ़-- अग्रजन पत्रिका ब्यूरो--
चंडीगढ़ कांग्रेस की आज वर्चुअल मीटिंग में चंडीगढ़ से जुड़ी समस्याओं को लेकर अहम फैसले लेते हुए शहर में अलग अलग स्थानों में मीटिंग/धरने/प्रदर्शन आदि का फैसला लिया है। अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा की अगुवाई में हुई मीटिंग में कल सोशल मीडिया के माध्यम से "स्पीक उप फ़ॉर चंडीगढ़" एक मोहिम चलाने का निर्णय हुआ जिसमें शहर की विभिन्न समस्याओं जैसे कि चंडीगढवासियों पर लगे अनगनित टैक्सों, पानी के तीन गुना रेट्स बढ़ाने, रेहड़ी फड़ी वालो को आ रही दिक्कतों, व्यपारियों को, पार्किंग के रेट्स, डंपिंग ग्राउंड की दिक्कत, बिजली विभाग का निजीकरण, आवारा पशुओं, टूटी सड़कों, आदि अनेक प्रकार की दिक्कतों के खिलाफ एक अभियान चलाया जाएगा। शहरवासियों से बीजेपी शासित प्रशासन व नगर निगम की नाकामियों, कारगुजारियों, नाकारापन व फेलियर पर ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम व वाट्सप पर अपनी बात रखने की अपील की है। इस के साथ तीन किसानों के खिलाफ बिल, दलितों व महिलाओं उत्पीड़न व शहर, कालोनियों व गांवों में आ रही समस्याओं को लेकर मीटिंग की जाएगी।