Wednesday, July 02, 2025
Follow us on
 
BREAKING NEWS
राज्य सरकार पंचकूला में पत्रकारिता विश्वविधालय स्थापित करने पर गंभीरता से करेगी विचार-विधानसभा अध्यक्ष*भाजपा पंचकूला ने अल्पसंख्यक मोर्चा के 4 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कीजन सरोकार दिवस’ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन रात एक कर दे - अजय सिंह चौटालानिर्यातक के घर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और हर रोज धरना देने का फैसला लिया। कहां की है घटना पढ़िए पूरी खबरअभय सिंह की जीत के बावजूद किसान की करारी हार-- ऐलनाबाद उपचुनाव परिणाम की समीक्षा --- पढ़िए पूरा विश्लेषणमल्टीस्पेशलिटी चेकअप कैंप में 270 लोगों की जांच, 20 आपरेशनविधानसभा अध्यक्ष ने किया अमरटेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में फैक्ट्रियों के मालिकों व श्रमिकों/कर्मचारियों के लिये मैगा कोविशिल्ड वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन।पेड़-पौधे लगाकर हम धरती माता का श्रृंगार कर सकते हैं: श्रवण गर्ग
 
 
 
Chandigarh

आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने पराली की समस्या के लिए प्रदेश और केंद्र सरकार को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है।

October 17, 2020 09:39 PM
चंडीगढ़-- अग्रजन पत्रिका ब्यूरो--
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने पराली की समस्या के लिए प्रदेश और केंद्र सरकार को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है। 
    पार्टी हैडक्वाटर से जारी बयान के द्वारा सीनियर नेता और नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा, उप नेता बीबी सरबजीत कौर माणूंके और प्रदेश महासचिव हरचन्द सिंह बरसट ने कहा कि पंजाब और केंद्र की निकम्मी, मौकाप्रस्त और दिशाहीण सरकारें किसानों को ही हर पक्ष से मारने पर तुली हुई हैं। पराली की समस्या इस की सटीक सहित मिसाल है। साढ़े तीन दशकों में केंद्र और पंजाब की किसी भी सरकार ने पराली के लाभदायक निपटारे के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठाया। इस मामले में अमरिन्दर सिंह सरकार सब से निकम्मी सरकार साबित हुई है। जिस ने किसानों, जनता और आबो-हवा को लाभ पहुंचाने वाली दूरअन्देशी नीति तो क्या बनानी थी, बल्कि पराली के निपटारे के लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट और नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेशों मुताबिक किसानों को बनता मुआवजा और हैपीसीडर आदि यंत्र भी मुहैया नहीं करवाए।
    हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि 6 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने पराली न जलाने के लिए प्रति एकड़ 2400 रुपए मुआवजा देने और 2015 में एनजीटी ने स्पष्ट निर्देश दिया था कि पराली के निपटारे के लिए 2 एकड़ से कम जमीन के मालिक किसान को हैपीसीडर और अन्य जरुरी यंत्र सरकार मुफ्त मुहैया करे। जबकि 2 से 5 एकड़ वाले किसानों को यह यंत्र 5000 रुपए और 5 एकड़ से ज्यादा मालकी वाले किसानों को 15000 रुपए में दिए जाएं, परंतु पंजाब में न पिछली बादल सरकार और न ही मौजूदा अमरिन्दर सिंह सरकार ने किसानों को अपेक्षित मात्रा में यह यंत्र मुहैया करने में कोई रुचि नहीं दिखाई उल्टा फर्जी आंकड़ों पर आधारित ऐसी बयानबाजी की जिस में से बड़े घोटाले की दुर्गंध आ रही है। 
    हरपाल सिंह चीमा और बीबी माणूंके ने कैप्टन सरकार के उस दावे पर सवाल उठाया कि इस साल 75000 मशीनें (जिनमें लगभग 51000 पिछली हैं) का प्रबंध किया है। जिस के साथ इस सीजन में आग लगाने की घटनाओं में 40 प्रतिशत कमी आएगी, परंतु वास्तविकता यह है कि इस साल पराली पिछले साल के मुकाबले पराली जलाने में तीन गुणा बढ़ौतरी हुई है, जबकि धान के अधीन क्षेत्रफल पिछले साल की अपेक्षा ढाई लाख हैक्टेयर घटा है। 
    चीमा ने कहा कि फार्म हाऊस में बैठे अमरिन्दर सिंह ने किसानों को ‘भगवान भरोसे’ छोड़ दिया और कोरोना के बहाने से 2400 रुपए प्रति एकड़ मुआवजा देने से भी हाथ पीछे खींच लिए, जबकि यह मुआवजा पिछले साल के उन किसानों को दिया जाना था, जिन्होंने पराली नहीं जलाई थी और बाकायदा फार्म भरे थे, जो आज भी सम्बन्धित सोसायटियों में बेकार पड़े हुए हैं। ‘आप’ नेताओं ने सवाल किया कि क्या पिछले साल भी कोरोना था?
    चीमा ने कहा कि किसान बेबस हो कर पराली जलाता है, जिस का सब से अधिक प्रभाव किसान और उसके बच्चों पर होता है। कोरोना के दौर में किसानों की यह मजबूरी बच्चों और बुजुर्गों के लिए ओर भी घातक है। 
    हरचन्द सिंह बरसट और बीबी माणूंके ने मांग की है कि पराली के निपटारे के लिए 6000 से 7000 प्रति एकड़ खर्च आता है। जिस की भरपाई धान पर प्रति क्विंटल 200 रुपए मुआवजा दे कर की जाए। 
    ‘आप’ नेताओं मुताबिक यदि सरकार की नीयत सही होती तो बठिंडा थर्मल प्लांट को पराली पर चलाने की तजवीज रद्द न करती और प्रदेश में पराली पर आधारित बायो सीएनजी और बायो खाद प्लांट स्थापित करती।
 
 
 
 
Have something to say? Post your comment
 
More Chandigarh News
यारो , अब पटियाला जेल में जमेगी महफिल
वार्ड नंबर 34 के पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी हुए सरगरम,
चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन ने पत्रकारों की मांगों बारे मुख्य सचिव को सौंपा ज्ञापन नववर्ष में निरपेक्ष भाव से हर किसी से प्रेम करते जायें - निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी, कांग्रेस पार्टी बाहर से समर्थन दे सकती है आम आदमी पार्टी को चंडीगढ़ क्रिकेट एकेडमी ने जीता जीएस वालिया कप
पेट्रोल पंप पर मॉक ड्रिल का आयोजन पंप पर तैनात कर्मचारियों को आग बुझाने को लेकर ट्रेनिंग सेशन
गुरदीप सिंह वालिया मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट 21 से जनरल विपिन रावत जी एवं अन्य सैनिकों का हेलीकॉप्टर दुर्घटना में आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि
कांग्रेस ने भाजपा के 6 साल के कुशासन के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया