Friday, April 26, 2024
Follow us on
 
BREAKING NEWS
राज्य सरकार पंचकूला में पत्रकारिता विश्वविधालय स्थापित करने पर गंभीरता से करेगी विचार-विधानसभा अध्यक्ष*भाजपा पंचकूला ने अल्पसंख्यक मोर्चा के 4 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कीजन सरोकार दिवस’ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन रात एक कर दे - अजय सिंह चौटालानिर्यातक के घर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और हर रोज धरना देने का फैसला लिया। कहां की है घटना पढ़िए पूरी खबरअभय सिंह की जीत के बावजूद किसान की करारी हार-- ऐलनाबाद उपचुनाव परिणाम की समीक्षा --- पढ़िए पूरा विश्लेषणमल्टीस्पेशलिटी चेकअप कैंप में 270 लोगों की जांच, 20 आपरेशनविधानसभा अध्यक्ष ने किया अमरटेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में फैक्ट्रियों के मालिकों व श्रमिकों/कर्मचारियों के लिये मैगा कोविशिल्ड वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन।पेड़-पौधे लगाकर हम धरती माता का श्रृंगार कर सकते हैं: श्रवण गर्ग
 
 
 
Chandigarh

-- हरियाणा साहित्य अकादमी ने अकादमी अध्यक्ष श्री मनोहर लाल की स्वीकृति से गत् वर्षों से लम्बित, कृति पुरस्कारों को घोषित करने और सभी सम्मानित कृतिकारों को नियमानुसार सम्मान राशि के वितरण एवं सम्प्रेषण का निर्णय लिया है।

August 07, 2020 09:47 PM

चंडीगढ़, 8 अगस्त-- अग्रजन पत्रिका इंद्रा गुप्ता- हरियाणा साहित्य अकादमी ने अकादमी अध्यक्ष श्री मनोहर लाल की स्वीकृति से गत् वर्षों से लम्बित, कृति पुरस्कारों को घोषित करने और सभी सम्मानित कृतिकारों को नियमानुसार सम्मान राशि के वितरण एवं सम्प्रेषण का निर्णय लिया है।

         हरियाणा साहित्य अकादमी के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि सम्मानित कृतिकारों को उनके प्रशस्ति पत्र रजिस्टर्ड डाक एवं ऑनलाइन’-प्रक्रिया द्वारा भेजे जाएंगे क्योंकि निकट भविष्य में सार्वजनिक समारोह का आयोजन अभी अनिश्चित है। लेकिन परिस्थितियां सामान्य होने के पश्चात् इन सभी कृतिकारों को सार्वजनिक मंच से सम्मानित भी किया जाएगा।

         उन्होंने बताया कि श्रेष्ठ कृति पुरस्कार योजना (2016) के तहत हिन्दी साहित्य में श्री हरभगवान चावला, सिरसा को इसी आकाश मेंके लिए मैथिलीशरण गुप्त श्रेष्ठ कृति पुरस्कार (काव्य), श्री विकेश निझावन, अम्बाला शहर को छुअन तथा अन्य कहानियाँके लिए विष्णु प्रभाकर श्रेष्ठ कृति पुरस्कार (कहानी/लघुकथा), डॉ. उषा अग्रवाल, मुम्बई को बर्फ के कालीन पर नन्हें पांवके लिए और श्री बलराज सैनी, जम्मू को ढह गई दीवारके लिए मुंशी प्रेमचंद श्रेष्ठ कृति पुरस्कार (उपन्यास), श्री शाम लाल कौशल, रोहतक को आज्ञाकारी पति होने के फायदेके लिए हजारी प्रसाद द्विवेदी श्रेष्ठ कृति पुरस्कार (ललित/व्यंग्य निबन्ध), श्री वेदप्रकाश नागपाल, चंडीगढ़ को मेरा जिन्दगी नामाके लिए राहुल सांस्कृत्यायन श्रेष्ठ कृति पुरस्कार (जीवनी/आत्मकथा/संस्मरण), श्री बी.डी. कालिया, पंचकूला को साहित्य प्रपातके लिए धर्मवीर भारती स्वर्ण जयंती श्रेष्ठ कृति पुरस्कार (यात्रा वृतांत/डायरी/रिपोर्ताज) से सम्मानित होंगे। इन्हें 31-31 हजार रुपये की राशि पुरस्कार स्वरूप मिलेगी।

         इसी प्रकार हिन्दी भाषा में श्री जयभगवान शर्मा को स्वच्छता और हमके लिए गुरु जम्भेश्वर स्वर्ण जयंती श्रेष्ठ कृति पुरस्कार (पर्यावरण) व 31 हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी।

         इसी प्रकार श्रेष्ठ कृति पुरस्कार योजना (2016) के तहत हरियाणवी भाषा एवं साहित्य श्रेणी के अंतर्गत कविता/रागनी में श्री लहणा सिंह अत्री, फफड़ाना, करनाल को चल दिखादयूँ अजब नजाराके लिए, लोक साहित्य/लोक संस्कृति/लोक कला में श्री राममेहर सिंह, जीन्द को हरियाणवी रागिनी साहित्यिक विश्लेषण के लिए 31-31 हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी।

         हिन्दी कहानी प्रतियोगिता श्रेणी के तहत श्री हरभगवान चावला, सिरसा कोलौटते हुएकहानी के लिए 5 हजार रुपये, श्री विजय कु. बाल्याण विभोर’, रोहतक को मेरा अस्तित्वकहानी के लिए 4 हजार रुपये और श्री आनन्द प्रकाश आर्टिस्ट, भिवानी को जैसी करनी वैसी भरनीके लिए 3  हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी।

क्रमांक-2020

सीमा देवी

Have something to say? Post your comment
 
More Chandigarh News
यारो , अब पटियाला जेल में जमेगी महफिल
वार्ड नंबर 34 के पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी हुए सरगरम,
चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन ने पत्रकारों की मांगों बारे मुख्य सचिव को सौंपा ज्ञापन नववर्ष में निरपेक्ष भाव से हर किसी से प्रेम करते जायें - निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी, कांग्रेस पार्टी बाहर से समर्थन दे सकती है आम आदमी पार्टी को चंडीगढ़ क्रिकेट एकेडमी ने जीता जीएस वालिया कप
पेट्रोल पंप पर मॉक ड्रिल का आयोजन पंप पर तैनात कर्मचारियों को आग बुझाने को लेकर ट्रेनिंग सेशन
गुरदीप सिंह वालिया मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट 21 से जनरल विपिन रावत जी एवं अन्य सैनिकों का हेलीकॉप्टर दुर्घटना में आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि
कांग्रेस ने भाजपा के 6 साल के कुशासन के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया