चंडीगढ़/अमृतसर, 31 जुलाई-- अग्रजन पत्रिका सत्यनारायण गुप्ता- शनल स्टूडेंट ऑफ इंडिया (एनएसयूई) पंजाब की ओर से आज शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस के मौके पर 'ऑनलाइन यूथ पार्लियामेंट' का आयोजन कर देश की आजादी के लिए शहीद होने वाले वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई। अपनी तरह की इस पहली ऑनलाइन यूथ पार्लियामेंट, जिसमें देश भर के युवाओं ने वीडियो कांफ्रेंस से हिस्सा लिया, का उद्घाटन पंजाब के कैबिनेट मंत्री ओपी सोनी ने किया।
कैबिनेट मंत्री ओपी सोनी ने इस कांफ्रेंस में जुड़े देश भर के युवाओं को देश के शहीदों को ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए किए गए महान बलिदानों से सीख लेने और उनका पालन करने के लिए प्रेरित किया। श्री सोनी ने इस दौरान युवाओं को संदेश दिए कि हमें अपनी आजादी और स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिए देश के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले वीर शहीदों कि कुर्बानियों को याद रखने और उनसे सबक लेने की आज बहुत ही जरूरत है। इस ऑनलाइन यूथ पार्लियामेंट के दौरान एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में महान शहीद उधम सिंह की ओर से निभाई गई भूमिका को आज भुलाया नहीं जा सकता, पर देश की केंद्र सरकार की फासीवादी मानसिकता से देश के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले शहीदों की शहादत ओर उनके द्वारा जिस सपनों के भारत के बारे में सोचा था आज उन असूलों को खतरा है। उन्होंने कहा की के देश की आजादी के लिए शहीदी पाने वाले इन वीर जवानों की शहादत व उनकी ओर से दिखाया गया मार्ग हमेशा ही आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मार्गदर्शक रहेगा।श्री कुंदन ने इस ऑनलाइन यूथ पार्लियामेंट के ज़रिये देश के युवाओं के रूबरू होकर शहीदी दिवस पर महान शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज शहीदों और उनकी ओर से की गई कुर्बानियों व शहादतों के बारे में जागरूक होने की आवश्यकता है।
एनएसयूआई पंजाब द्वारा प्रदेश अध्यक्ष अक्षय शर्मा के नेतृत्व में शहीद उधम सिंह को श्रद्धांजलि के रूप में अपनी तरह का यह पहला आयोजन किया गया है। आयोजन में देश भर के सैकड़ों छात्रों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिस्सा लिया और देश के महान सपूत शहीद उधम सिंह के बारे में अपने विचार साझा किए। आज आयोजित की गई इस ऑनलाइन यूथ पार्लियामेंट में युवाओं के लिए राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी, राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 2020 को लेकर तीन सत्रों में चर्चा की गई।
इस अवसर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सचिव इंचार्ज एनएसयूआई रुचि गुप्ता ने युवाओं को संबोधन करते हुए कहा की आज का युवा वर्ग वह शक्ति है जिसमें हमारे देश को एक वर्ल्ड लीडर बनाने के लिए आवश्यक क्षमता और साहस है। रूचि गुप्ता ने आगे कहा कि आज युवा पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण की हमारी अतुलनीय विरासत और गौरवशाली परंपराओं को कायम रखने के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। ऑनलाइन यूथ पार्लियामेंट प्रांतीय कांग्रेस युवा नेता और अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के स्टेट सचिव हिमाचल प्रदेश दमन बाजवा ने कहा कि देश के युवाओं से भारत को बहुत बड़ी उम्मीद है कि वह अपनी क्षमता के अनरूप हमारे संविधान के आदर्शों के लिए कड़ी मेहनत, दृढ़ता और प्रतिबद्धता के साथ राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इसी तरह से इस ऑनलाइन यूथ पार्लियामेंट में अमृतसर के युवा कांग्रेस नेता विकास सोनी ने कहा कि हमारे सपनों के भारत के पुनर्निर्माण के लिए युवाओं की भागीदारी की प्रशंसा को दोहराते हुए कहा कि एक धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक देश के रूप में भारत का भविष्य इस अवसर पर हमारे युवाओं की क्षमता पर निर्भर करता है, जो कि अपनी इस भूमिका को निभाने में सक्षम हैं।
एनएसयूआई के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष अक्षय शर्मा ने बताया कि राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में युवाओं को शामिल करने के लिए इस तरह के और भी आयोजन किये जायेंगे और ऐसे आयोजनों में अगले साल से और अधिक स्कूलों और कॉलेजों के युवाओं को शामिल किया जायेगा। उन्होंने बताया की आयोजन को लेकर बताया की एनएसयूआई पंजाबन की ओर से पिछले लगभग एक महीने से तैयारिया की जा रही थी और आज शहीद उधम सिंह की बरसी के मौके पर उन्होंने यह आयोजन करने का फैंसला किया।
एनएसयूआई पंजाब द्वारा प्रदेश अध्यक्ष अक्षय शर्मा के नेतृत्व में शहीद उधम सिंह को श्रद्धांजलि के रूप में अपनी तरह का यह पहला आयोजन किया गया है। आयोजन में देश भर के सैकड़ों छात्रों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिस्सा लिया और देश के महान सपूत शहीद उधम सिंह के बारे में अपने विचार साझा किए और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
एनएसयूआई स्कूल लीडर्स मनबीर संधू, सौरव भोला, अर्शदीप सिंह, युवराज मजीठिया, हरसुख सिंह, मधुर अरोरा, ध्रुव वर्मा और आयोजन समिति 'डीवाईएमयूएन' के सदस्य जिनमें मनबीर संधू, रायबेर सिंह, अर्शदीप सिंह, हरगुन कौर, प्रितिका शर्मा, ज़न्नत हुंदल और वाहेनूर कौर ने संगठन के इस आयोजन को सफल बनाया।