चंडीगढ़-- अग्रजन पत्रिका के लिए सत्यनारायण गुप्ता- अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन चंडीगढ़ कोरोना महामारी में 26 मार्च से आज तक हररोज़ लगभग 2800 से 3000 लोगों के लिये भोजन के पैकेट बना कर ज़रूरतमंदो तक पहुँचा रहा है । प्रदेश अध्यक्ष आनन्द सिंगला ने बताया कि अब तक हम "अग्रसेन जी की रसोई भूखा रहे ना कोई"में 92500 भोजन के पैकेट बनाकर शहर के कौने कौने में जरूरत मंदो तक पहुंचा चुके हैं। इसी के साथ साथ संस्था ने लगभग 150 परिवारों को सूखा राशन भी मुहैया करवाया व 110 पी पी ई किट पुलिस प्रसाशन व धन्वंतरि हॉस्पिटल में दी । महामंत्री प्रदीप बंसल ने बताया कि 5000 वर्ष पूर्व समाजवाद के महान प्रवर्तक हमारे पूर्वज महाराजा अग्रसेन जी ने इस संसार को "एक ईंट एक रुपैया" का सिद्धांत दिया था। उसका अनुपालन करते हुए हुये चंडीगढ़ में अग्रवाल सम्मेलन लगातार पाँच वर्षों से प्रतिदिन 550 लोगों को पीजीआई और GMCH-32 अस्पताल के आगे भोजन करवा रहा है। सिंगला ने बताया कि आज पूरे भारतवर्ष में हमारा समाज जरुरत मंदो की सेवा में अग्रणी है और जब तक चंडीगढ़ में लाॅकडाउन है हम भोजन की व्यवस्था जारी रखेंगे। हमने दुःख की इस घड़ी में लगभग 3000 पैकेट प्रतिदिन बुडैल, बढेहडी, रामदरबार, काॅलोनी4,कैंबवाला,हल्लोमाजरा,कैंबवाला,धनास,फैदां,रेलवे स्टेशन के आसपास और सैक्टरों में मार्किट के बरामदों में सोने वाले रिक्शा चालकों एवं 1000 पैकेट प्रतिदिन प्रशासन को बाँटे। भोजन को बनाने का काम पैकिंग एवं डिस्टरिब्यूसन का काम सम्मेलन की महिला अध्यक्षा डॉक्टर शीनु अग्रवाल , सचिन गर्ग , सुशील अग्रवाल ,चन्द्र गर्ग , अनूप गुप्ता , सुभाष गुप्ता, मुकेश गर्ग ,विजय बंसल, पवन बंसल , सुनील गोयल व अवनीश बंसल देखते है ।