चंडीगढ़, 25मार्च।- अग्रजन पत्रिका से इंद्रा गुप्ता- चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा सब्जी , फलों व अन्य आवश्यक वस्तुएं घरों पर मँगवाने के लिए जारी अधिकांश दूरभाष नम्बरों पर जवाब न मिलने से लोग परेशान रहे। इसके बाद चंडीगढ़ प्रशासन जरूरी सामान उपलब्ध करवाने के लिए सक्रिय हुआ व निगमायुक्त सहित पी सी एस अधिकारियों की टीम को लोगों की सुविधा के लिए तैनात कर दिया। इसके बाद चंडीगढ़ प्रशासन जरूरी सामान उपलब्ध करवाने के लिए निगमायुक्त केके यादव के नेतृत्व मे पी सी एस अधिकारियों की टीम को तैनात किया है। आज प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा ने अधिकारियों की बैठक के बाद गृह सचिव ने सेक्टरों में सामान उपलब्ध करवाने के लिए अधिकारियों की तैनाती कर दी। पूरे शहर में आवश्यक सामान फल, सब्ब्जियों, दूध,डेयरी, राशन, दवाइयों की सप्लाई सुनिश्चित हो को नगर निगमायुक्त के के यादव को जिम्मेदारी सौंपी गई है ।उनकी देखरेख में अलग अलग सेक्टरों को4 पी सी एस अधिकारियों को नियुक्त किया गया है ।पी सी एस अधिकारी उमा शंकर गुप्ता सेक्टर 1 से 4, 9 से 12,14 से 17,22 से 25,35 से 43,52 से 56 तक में जरुरी सामान की सप्लाई सुनिश्चित करेंगे ।पी सी एस अधिकारी राकेश कुमार पोपली सेक्टर 5 से 8,26,18,19,27,28,21,20,29,30,31,32,33,34, सेक्टर44 से 51,61,63 । पी सी एस अधिकारी रुपिंदर जीत बराड़ ईडब्ल्यूएस कॉलोनी, रिहेबलिटेशन कोलोनी खुड्डा अली शेर,खुड्डा लाहोरा,खुड्डा जस्सू,सारंग पुर,धनास, डड़ूमाजरा,मलोया,पलसौर,कजहेड़ी,बुट्टरेल, बड़ेरी, अटवा इत्यादि शामिल हैं । पीसीएस हरजीत सिंह, ईडब्ल्यूएस रिहेबलिटेशन कोलोनी कैम्बाला, भगवान पूरा, किशनगढ़,इंदिरा कॉलोनी, मनीमाजरा, बापूधाम कॉलोनी,मॉडर्न हाउसिंग काम्प्लेक्स,मौलीजागरां,दरिया, रायपुर कलां,कॉलोनी न 4, इंडस्ट्रियल एरिया कॉलोनी,,रामदरबार,मक्खन माजरा,हालो माजरा,करसान कॉलोनी,बेहलांना, बुड़ैल इत्यादि शामिल है । ये सभी अधिकारी सेक्टर 26 ग्रेन मार्किट के थोक व्यपारियों से सम्पर्क कर सप्लाई भी सुनिश्चित करेंगे । विशेष सचिव गृह विनोद पी काम्बले आई ए एस , रुपिंदर बराड़ और हरजीत सिंह के कार्य क्षेत्र को सुपरवाइज़ करेंगे ।चंडीगढ़ पुलिस के एस एस पी ट्रैफिक एवं सुरक्षा शशांक आनंद विशेष सचिव गृह विनोद पी काम्बले के साथ मिल कर आवश्यक बस्तु वितरण के समय उचित पुलिस सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे । पी सी एस अधिकारी तेजदीप सिंह ज़िलाधीश की देखरेख में पका खाने की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे ।गृह सचिव ने इन अधिकारियों को केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय की हिदायतों को सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।-----चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रधान प्रदीप छाबड़ा ने प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा को पत्र लिखकर विभिन्न कॉलोनियों के लोग दिहाड़ी मजदूरी करने वाले मजदूर हैं, जो पैसों की कमी के कारण अपने भोजन का प्रबंधन नही कर पा रहे है उनको भोजन भेजने का प्रबंध किया जाए । इनमेंआदर्श कॉलोनी, सेक्टर 56,कॉलोनी नंबर 4, मौली जागरण और अन्य कालोनियां शामिल है । उन्होंने पत्र में लिखा किमनीमाजरा में एक व्यक्ति है जो रोजाना 4 से 5 क्विंटल दूध जरूरतमंद लोगों को दान करना चाहता है। कृपया दूध के तेजी से सप्लाई के लिए कुछ व्यवस्था करें जिसे वह दान करना चाहता है या कृपया हमारे पार्टी के कार्यकर्ताओं को जरूरतमंदों की मदद करने की अनुमति दें, कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की सूची पहले ही डीसी और नगर निगम कमिश्नर को सौंप दी गई है।कोरोना वायरस के कारण शहर में कर्फ्यू के कारण रोजमर्रा की जरूरत के समान जैसे राशन, दूध, सब्जियों की किल्लत व अव्यवस्था के कारण शहर की जनता को भारी दिक्कत का सामना करना पढ़ रहा है। ना कोई सब्जी, राशन व दूध कि सही ढंग से घर घर नही पहुंच रहा है प्रशासन से आग्रह करते हुए छाबड़ा ने कहा कि इस अव्यवस्था को शीघ्र ही ठीक करने की कोशिश की जाए।दूसरी ओर शहर की सांसद किरण खेर की गैरमौजूदगी पर सवाल खड़े करते हुए छाबड़ा ने कहा ऐसी मुश्किल की घड़ी में जहां सांसद को शहर की जनता को दिक्कतों को दूर करने की प्राथमिक जिम्मेदारी थी व आज नदारद है, थोड़ा सा फंड देकर वो बाकी की अपनी जिम्मेदारियों से भाग नही सकती है, आज जब इस मुश्किल के वक्त जहां सांसद किरण खेर को जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की जरूरत थी आज वो शहर से बाहर है इतनी असवेदनशील कैसे हो सकती है। आगे छाबड़ा ने कहा जिस तरह कांग्रेसी पार्षद सतीश केन्थ ने अपने वार्ड फंड से 5 लाख रुपये मेडीकल सुविधाओं में देने की पेशकश की बाकी कांग्रेस के पार्षदों से भी आग्रह करते हुए कहा कि बाकी पार्षद भी इसी तरह जरूरी जगह अपना फंड देकर अपनी जिम्मेदारी निभाये। बाकी आगे प्रशासन से दोबारा आग्रह करते छाबड़ा ने कहा कि चंडीगढ़ की कालोनियों में रोज दिहाड़ी कमा कर अपना जीवन बसर करने वाले लोगों को रोटी के लाले पड़े हुए है प्रशासन पैक्ड भोजन बांटने की तुरन्त व्यवस्था करें ताकि घर मे बैठा गरीब कम से कम भूखा ना सो सके।