Saturday, April 27, 2024
Follow us on
 
BREAKING NEWS
राज्य सरकार पंचकूला में पत्रकारिता विश्वविधालय स्थापित करने पर गंभीरता से करेगी विचार-विधानसभा अध्यक्ष*भाजपा पंचकूला ने अल्पसंख्यक मोर्चा के 4 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कीजन सरोकार दिवस’ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन रात एक कर दे - अजय सिंह चौटालानिर्यातक के घर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और हर रोज धरना देने का फैसला लिया। कहां की है घटना पढ़िए पूरी खबरअभय सिंह की जीत के बावजूद किसान की करारी हार-- ऐलनाबाद उपचुनाव परिणाम की समीक्षा --- पढ़िए पूरा विश्लेषणमल्टीस्पेशलिटी चेकअप कैंप में 270 लोगों की जांच, 20 आपरेशनविधानसभा अध्यक्ष ने किया अमरटेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में फैक्ट्रियों के मालिकों व श्रमिकों/कर्मचारियों के लिये मैगा कोविशिल्ड वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन।पेड़-पौधे लगाकर हम धरती माता का श्रृंगार कर सकते हैं: श्रवण गर्ग
 
 
 
Haryana

परिवार सुरक्षित तो समाज सुरक्षित और समाज सुरक्षित तो राष्ट्र सुरक्षित:-डीसी

January 07, 2022 06:01 PM

कैथल, 7 जनवरी (krishan garg )

उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि जिला प्रशासन वैक्सीनेशन को लेकर सजगता और सतर्कता से काम रहा है। वैक्सीनेशन का ग्राफ भी बढ़ा है। प्रशासन के साथ-साथ गांव और शहर के असरदार और जिम्मेदार लोग भी सामने आ रहे हैं। वैक्सीन के प्रति युवाओं में भारी जोश है। आने वाले समय में शीघ्र ही समुचा जिला वैक्सीनेट हो जाएगा। इस विषय को लेकर सभी को गंभीरता से काम करने की जरूरत है। यह बात डीसी प्रदीप दहिया ने अपने कार्यालय में अधिकारियों की बैठक में कही। बैठक में सीएमओ जयंत आहुजा, डॉ. नीरज मंगला, जिला शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा सहित कई अधिकारी उपस्थित थे। डीसी ने बैठक में कहा कि प्रशासन सरकार द्वारा जारी निर्देशों की अनुपालना में टीकाकरण के प्रति तेजी से अपने कदम बढ़ा रहा है। युवाओं में पूरा जोश है। युवाओं द्वारा पंजीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के सभी बच्चों को कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगानी बहुत ही कारगर और जरूरी है। इस विषय को लेकर युवाओं के साथ-साथ असरदार लोगों और महिलाओं को भी आगे आकर काम करने की जरूरत है। बदलते परिवेश में देखा जाए तो टीकाकरण के दृष्टिगत जिला सम्मानजनक स्थिति में है। इसमें और तेजी लाने की जरूरत है इसलिए सभी अधिकारी टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करें और कार्य में तेजी लाएं। उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन के प्रयास और आम जन के सहयोग से वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसमें और तेजी लाने के लिए लोगों की दहलीज और दरवाजे तक जागरूकता अभियान पहुंचना चाहिए। तभी टीकाकरण की व्यवस्था और बेहतर ढंग से कार्य रूप में परिणत हो सकेगी। उन्होंने यह भी कहा कि दो गज की दूरी और मास्क जरूरी, प्रशासन का प्रयास और जनता का सहयोग कोरोना और ओमिक्रोन जैसी महामारी को धराशाई करने में सफल होगा। इस विषय को लेकर और अधिक तेजी से कार्य करने की जरूरत है। इस विषय को लेकर जब डॉ. नीरज मंगला से बात की गई तो उन्होंने कहा कि 141 टीमों द्वारा टीकाकरण का कार्य जारी है। अब तक 1433503 डोज लग चुकी है, जिनमें प्रथम डोज 836671 तथा सैकेंड डोज 596832 को लगाई गई है। फोटो : 1 व 2बॉक्स : बैठक में डीसी ने कहा कि हम सबके सांझे प्रयास से कोरोना को धराशाई करने में सफल होंगे। बस जरूरत इस बात की है कि एक टीम की भांति और बेहतरीन ढंग से काम किया जाए। परिवार को सुरक्षित रखने के लिए बुजुर्गों और बच्चों को भी वैक्सीनेट करना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाने का काम जारी है। बॉक्स : जिला में वैक्सीनेशन सबंधी विषय को लेकर जब लोगों से बात की गई तो आम जन ने जिला प्रशासन द्वारा कोरोना महामारी को लेकर चलाई जा रही मुहीम की सराहना की। गांव रसीना के महेंद्र सिंह, कैलरम के ईश्वर कुंडु, डिफैंस कॉलोनी के रहने वाले राजेंद्र शर्मा तथा हजवाना के बसाउ राम ने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए डीसी प्रदीप दहिया के फील्ड में उतरने से टीकाकरण के लिए आगे आ रहे हैं। इसमें शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी शामिल हैं। इस विषय को लेकर जब भीम सैन से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा टीकाकरण के क्षेत्र में बढिय़ा कार्य किया जा रहा है और जिला प्रशासन भी सेवा और सुरक्षा के इस कार्य को आगे बढ़ा रहा है। जिला के लोगों को सुरक्षा कवच प्रदान करना हम सबकी संयुक्त जिम्मेदारी है इसलिए सभी को चाहिए कि वे कोरोना से बचाव के लिए टीका अवश्य लगवाएं। बॉक्स : कैलरम की किताबो बोली बैंणों कोरोना ते बचण का टीका जरूर लगवाल्यो--हाम भी बचांगे और परिवार भी मोज मैं रैहगाइस विषय को लेकर जब प्रगतिशील किसान ईश्वर कुंडु से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि मेरे परिवार के सभी सदस्यों ने डबल डोज ले ली है। उनकी पत्नी किताबो देवी का कहना है कि वैक्सीनेशन के प्रति हम पहले से पूरी तरह जागरूक हैं और अब महिलाओं को भी जागरूक करने का काम कर रही हूं। इस विषय को डिफैंस कॉलोनी की सीमा शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सरकार अर प्रशासन म्हारी सुरक्षा खातर काम करया है तो हामनै बी तो सरकार अर प्रशासन की बात माननी चाईये, ऊरै का डीसी तो गामां में भी लोगां नै समझांदा फिरे। यो सब हमारे भले के लिए।

Have something to say? Post your comment
 
More Haryana News
पंचकूला में सात सरोकार, उनका हो गया बंटाधार -ओ पी सिहाग विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें मिलकर कड़ा परिश्रम करना होगा, जिसके लिए हमारे पास 24 वर्ष हैं - राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
*अब खेल मात्र खेल नहीं रह गया है, बल्कि सुनहरे भविष्य और उज्ज्वल कैरियर की गारंटी बन गया है- श्रीमती कमलेश ढंाडा* *
*9 वर्षो में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में हुए 5 हजार करोड से अधिक के विकास कार्य-गुप्ता*
महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट पंचकुला को गणतंत्र दिवस पर किया सम्मानित
-गणतंत्र दिवस के साथ देशभक्तों के त्याग और बलिदान की जुड़ी हुई है एक लंबी गौरवगाथा-गुप्ता
भगवान गणेश जी से की प्रार्थना वह भी नहीं आई काम सेक्टर 9 की रेहड़ी मार्केट जलकर राख
हरियाणा ब्रेकिंग* *आज से फरीदाबाद में हरियाणा बीजेपी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू*
हरियाणा विधानसभा बनाए जाने के मुद्दे पर मान सरकार के मंत्री को दिया जवाब हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने
समापन अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत*