आज से वोकेशनल टीचर्स का महाआंदोलन शुरू , पहले दिन 2 मीटिंग हुई मगर नहीं बनी सहमति*
*वोकेशनल टीचर्स ने पहले दिन 1बजे से 5:30 बजे तक शिक्षा सदन के दोनों गेट बंद रखे जब तक मीटिंग चली तब तक गेट बंद रखें*
*राज्य प्रधान अनूप ढिल्लो ने बताया कि आंदोलन जारी रहेगा जब मांगो पर सहमति नहीं बन जाती तब तक जारी रहेगा*
*कल सीएम आवास तक रोष मार्च निकाला जाएगा*
*आज पहले मीटिंग सीएम आवास पर सीएम के ओएसडी भूपेश्वर दयाल के साथ हुई मगर कोई सहमति नहीं बनी*
*दूसरी मीटिंग स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर जे गणेशन के साथ हुई मगर फिर भी सहमति नहीं बन पाई आज डेलिगेशन में राज्य प्रधान अनूप ढिल्लो , राज्य सलाहकार नरेश सहारण , अनिल , प्रवीण तंवर , सुमनदीप कौर, गीता रानी , निकेश मौजूद*