सफीदों, (: नगर के राजकीय कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल में पूर्व पालिकाध्यक्ष राकेश जैन व पूर्व पार्षदा अरूणा जैन ने वहां पर कार्यरत सेवादारों, चौकीदारों एवं मिड डे मील वर्करों को सर्दी से बचाव की खातिर गर्म कंबल वितरित किए। इस मौके पर बीईओ दलबीर सिंह मलिक विशेष रूप से मौजूद थे। बीईओ दलबीर सिंह मलिक ने राकेश जैन के इस पुनित कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज में सभी लोगों को एक-दूसरे का सहयोग करना चाहिए तथा जरूरतमंद लोगों को हरसंभव सहायता देनी चाहिए। वहीं अपने संबोधन में पूर्व पालिकाध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करना सच्ची समाजसेवा है। समाजहित के ऐसे पुण्य कार्यों में समाजसेवी लोगों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। राकेश जैन ने बताया कि उनका मकसद गरीब व जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाने का है। बहुत से ऐसे परिवार हैं जिनके पास सर्दी से बचने के लिए पर्याप्त कपड़े तक नहीं हैं। ऐसे परिवारों की मदद करना उनके जीवन का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि वे इससे पूर्व भी सफीदों के नागरिक अस्पताल व ईंट भ_ों के अलावा अनेक स्थानों पर जाकर लोगों को गर्म कंबल वितरण कर चुके है तथा उनका यह अभियान पूरी सर्दी जारी रहेगा। इस अवसर पर अशोक गर्ग व वरुण गोयल भी मौजूद थे