Friday, April 26, 2024
Follow us on
 
BREAKING NEWS
राज्य सरकार पंचकूला में पत्रकारिता विश्वविधालय स्थापित करने पर गंभीरता से करेगी विचार-विधानसभा अध्यक्ष*भाजपा पंचकूला ने अल्पसंख्यक मोर्चा के 4 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कीजन सरोकार दिवस’ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन रात एक कर दे - अजय सिंह चौटालानिर्यातक के घर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और हर रोज धरना देने का फैसला लिया। कहां की है घटना पढ़िए पूरी खबरअभय सिंह की जीत के बावजूद किसान की करारी हार-- ऐलनाबाद उपचुनाव परिणाम की समीक्षा --- पढ़िए पूरा विश्लेषणमल्टीस्पेशलिटी चेकअप कैंप में 270 लोगों की जांच, 20 आपरेशनविधानसभा अध्यक्ष ने किया अमरटेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में फैक्ट्रियों के मालिकों व श्रमिकों/कर्मचारियों के लिये मैगा कोविशिल्ड वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन।पेड़-पौधे लगाकर हम धरती माता का श्रृंगार कर सकते हैं: श्रवण गर्ग
 
 
 
Haryana

पार्टी का विचार ही हमारी विरासत, ज्यादा से ज्यादा लोगों को विचारधारा से जोड़े : धनखड़

October 01, 2021 08:27 PM

चंडीगढ़/ पंचकूला , 01 अक्तूबर- सत्यनारायण गुप्ता- : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने पंचकूला विधानसभा के त्रिदेव सम्मलेन में उपस्थित कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन करते हुए कहा कि हमारी पार्टी का विचार ही हमारी सच्ची विरासत है l संगठन का विचार ही शाश्वत है l इसलिए अपने बूथ पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को संगठन के विचार से जोड़कर अपने बूथ को मजबूत करें l भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ शुक्रवार को पंचकूला के सैक्टर एक में हो रहे विधानसभा के त्रिदेव सम्मलेन में शिरकत करने पहुंचे l इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार कृष्ण बेदी, सांसद रतनलाल कटारिया, भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लतिका शर्मा, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ संजय शर्मा, पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल, भाजपा की वरिष्ठ नेत्री बन्तो कटारिया जिला अध्यक्ष अजय शर्मा समेत पंचकूला विधानसभा के सभी बूथों के अध्यक्ष, पालक और बी एल ए -2 स्तर के कार्यकर्ता मौजूद थे l 

 

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि जनसंघ के समय से लेकर आज तक हमारे संगठन का विचार एक समान रहा है l हम एक विचार को लेकर काम करने वाले कार्यकर्ता है l एक समय था जब हम विचार के लिए संघर्ष कर रहे थे आज हम अपने विचार के लिए काम कर रहे है l उन्होंने कहा जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटे, तीन तलक जैसे अमानवीय परम्परा से मुस्लिम महिलाओं को मुक्ति मिले, अयोध्या में भव्य राममन्दिर बने, हर हाथ को काम- हर खेत को पानी हम उस समय से आज तक इन्ही बातों पर काम कर रहे है l उन्होंने कहा कि हम हर काम वोट के लिए नहीं करते कुछ कामों में हमारी सामाजिक जिम्मेदारी की झलक होती है जैसे मोदी जी ने बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान शुरू किया क्या वह काम वोट के लिए था ? हमने मोदी जी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया क्या वह वोट के लिए किया क्या ? इतने बड़े देश में स्वच्छता की अलख जगाकर दुनिया को दिखा दिया कि भारत किसी से पीछे नहीं है l 

 

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को सेवा और समर्पण अभियान के तहत वैक्सीन को लेकर जनजागरण के लिए विशेष निर्देश देते हुए कहा कि अपने बूथ पर हर घर में जाकर वैक्सीनेशन के बारे में लोगों को जागरूक करना और यह सुनिश्चित करना की मेरे बूथ के सभी घरों में वैक्सीनेशन हो गया है l उन्होंने नारा देते हुए कहा कि “मेरा बूथ टीकाकरण युक्त, मेरा बूथ कोरोना मुक्त” इस मन्त्र के साथ काम करना है l इसके साथ ही सरकार की उपलब्धियों को भी लोगों तक लेकर हम जायेंगे जितने जन कल्याणकारी काम हमारी केंद्र और प्रदेश की सरकार ने किए है उनसे आम लोगों को जिनको जानकारी नहीं है उनको बताएंगे l  

 

सांसद रतनलाल कटारिया ने त्रिदेव सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी और मनोहर के नेतृत्व में देश व प्रदेश की सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए काम कर रही है । उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की जनकल्याणकारी नीतियों के कारण आम लोगों के जीवन स्तर में अभूतपूर्व बदलाव आया है । आज मोदी जी के नेतृत्व में देश पूरी दुनिया मे एक महाशक्ति बनकर उभर रहा है । एक अलग छवि दुनिया मे भारत को लेकर स्थापित हो रही है । इसी तरह प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश में परिवर्तन की लहर आई है l हमारी प्रदेश सरकार ने निष्पक्ष और पारदर्शी तंत्र लागु करके एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है । बिना किसी भेदभाव के सबका साथ सबका विकास पर काम हो रहा है l 

 

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि संगठन की सबसे छोटे पायदान पर दिन-रात पार्टी के लिए काम करने वाले त्रिदेव ही संगठन की ताकत है l इनके पुरुषार्थ के बलबूते ही भारतीय जनता पार्टी आज विश्व का सबसे बड़ा संगठन है l विधानसभा अध्यक्ष ने सरकार की कल्याणकारी नीतियों को बताते हुए पंचकूला में हुए विकास कार्यों के बारे में बताया l कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री के सलाहकार कृष्ण बेदी ने भी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि वे अपने बूथ पर केंद्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को लेकर जाए l कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लतिका शर्मा ने भी कार्यकर्ताओं के पार्टी के प्रति समर्पण और निष्ठा के भाव को प्रणाम किया l भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रमुख एवं पंचकूला के प्रभारी डॉ संजय शर्मा और पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने भी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया lआज इस अवसर पर जिला महामंत्री परमजीत कौर, जिला मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग,मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, युवराज कौशिक व संदीप यादव के साथ पंचकूला विधानसभा में रहने वाले सभी पदाधिकारी, शक्ति केंद्र प्रमुख, बूथ प्रमुख व पालक उपस्थित रहे।

Have something to say? Post your comment
 
More Haryana News
पंचकूला में सात सरोकार, उनका हो गया बंटाधार -ओ पी सिहाग विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें मिलकर कड़ा परिश्रम करना होगा, जिसके लिए हमारे पास 24 वर्ष हैं - राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
*अब खेल मात्र खेल नहीं रह गया है, बल्कि सुनहरे भविष्य और उज्ज्वल कैरियर की गारंटी बन गया है- श्रीमती कमलेश ढंाडा* *
*9 वर्षो में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में हुए 5 हजार करोड से अधिक के विकास कार्य-गुप्ता*
महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट पंचकुला को गणतंत्र दिवस पर किया सम्मानित
-गणतंत्र दिवस के साथ देशभक्तों के त्याग और बलिदान की जुड़ी हुई है एक लंबी गौरवगाथा-गुप्ता
भगवान गणेश जी से की प्रार्थना वह भी नहीं आई काम सेक्टर 9 की रेहड़ी मार्केट जलकर राख
हरियाणा ब्रेकिंग* *आज से फरीदाबाद में हरियाणा बीजेपी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू*
हरियाणा विधानसभा बनाए जाने के मुद्दे पर मान सरकार के मंत्री को दिया जवाब हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने
समापन अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत*