Friday, April 26, 2024
Follow us on
 
BREAKING NEWS
राज्य सरकार पंचकूला में पत्रकारिता विश्वविधालय स्थापित करने पर गंभीरता से करेगी विचार-विधानसभा अध्यक्ष*भाजपा पंचकूला ने अल्पसंख्यक मोर्चा के 4 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कीजन सरोकार दिवस’ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन रात एक कर दे - अजय सिंह चौटालानिर्यातक के घर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और हर रोज धरना देने का फैसला लिया। कहां की है घटना पढ़िए पूरी खबरअभय सिंह की जीत के बावजूद किसान की करारी हार-- ऐलनाबाद उपचुनाव परिणाम की समीक्षा --- पढ़िए पूरा विश्लेषणमल्टीस्पेशलिटी चेकअप कैंप में 270 लोगों की जांच, 20 आपरेशनविधानसभा अध्यक्ष ने किया अमरटेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में फैक्ट्रियों के मालिकों व श्रमिकों/कर्मचारियों के लिये मैगा कोविशिल्ड वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन।पेड़-पौधे लगाकर हम धरती माता का श्रृंगार कर सकते हैं: श्रवण गर्ग
 
 
 
Haryana

जींद इनेलो का गढ़ है जिसने सदैव चौधरी देवी लाल व इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला को राजनीतिक ताकत दी है

September 15, 2021 06:50 PM

सिरसा, 15 सितम्बर:अग्रजन पत्रिका समाचार से उमेश बसंल--- इनेलो के प्रधान महासचिव व ऐलनाबाद के पूर्व विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल की 108वीं जयंती पर जींद में आगामी 25 सितंबर को होने वाली सम्मान दिवस रैली के दिन ही प्रदेशवासी हरियाणा में इनेलो की अगली सरकार के रूप में नींव रखेंगे और उसी मंच से देश में तीसरे मोर्चे के गठन की प्रक्रिया आरंभ होगी।

अभय सिंह चौैटाला ने बुधवार को जींद में आगामी 25 सितंबर को होने वाली सम्मान दिवस रैली की तैयारियों के सिलसिले में डबवाली रोड स्थित इनेलो के जिला कार्यालय में इनेलो के तमाम जिलों के प्रधानों, जिला प्रभारियों, हलका प्रभारियों व पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के संयोजकों की महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित किया। इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पार्टी के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारियों ने रैली से संबंधित की गई तैयारियों के संबंध में विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि जींद में होने वाली यह सम्मान दिवस रैली पिछली सभी रैलियों के रिकॉर्ड ध्वस्त करेगी। प्रदेश की जनता इस रैली में यह भी संदेश देगी कि वे चौधरी देवी लाल की कल्याणकारी नीतियों व सिद्धांतों के पक्षधर हैं न कि उन लोगों के साथ जिन्होंने उनके नाम पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकी हैं। ऐसे लोगों के प्रति प्रदेशवासियों में गुस्सा है और वे उन्हें बेनकाब करेंगे। इनेलो नेता ने कहा कि रैली में प्रत्येक जिलों से दो हजार से अधिक वाहन रैली स्थल पर पहुंचेंगे जबकि सिरसा से 300 से अधिक बसें व हजारों अन्य वाहनों में भारी तादाद में जींद पहुंंचेंगे। यह नजारा अलग ही होगा।

इनेलो नेता ने कहा कि उन्होंने बताया कि इस सम्मान दिवस रैली में देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, पंजाब के पूर्व सीएम स. प्रकाश सिंह बादल, यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव, जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूख अबदुल्ला सहित लाखों लोग चौधरी देवी लाल को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस मंच पर इस बार एक ऐसा चेहरा भी पहली बार दिखाई देगा जो हैरानीजनक होगा। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि उपरोक्त नेताओं की एक मंच पर उपस्थिति जहां तीसरे मोर्चे के गठन की प्रक्रिया की शुरूआत करेगी वहीं इस रैली का पूरे देश में सकारात्मक संदेश भी जाएगा। इनेलो नेता ने कहा कि जींद इनेलो का गढ़ है जिसने सदैव चौधरी देवीलाल व इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला को राजनीतिक ताकत दी है। उन्होंने कहा कि यह रैली उन लोगों के मुंह पर तमाचा होगी जो इनेलो के पूरी तरह से खत्म होने का ख्वाब लेते रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि हरियाणा में मुख्यमंत्री बदला भी जाए तो इस बात का कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि प्रदेशवासियों को वर्तमान भाजपा-जजपा गठबंधन के नेताओं से नफरत है।

इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में यह पहली बार देखा है जब प्रदेश की जनता ने भाजपा जजपा सरकार का सामाजिक व राजनीतिक तौर पर बहिष्कार किया है। ऐलनाबाद उपचुनाव के सिलसिले में इनेलो नेता ने कहा कि सरकार इस उपचुनाव को जानबूझ नहीं करवा रही क्योंकि उसे वहां अपनी हार साफ नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि न तो विस में कांग्रेस ने ऐलनाबाद उपचुनाव का कोई मुद्दा उठाया और न ही कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा व रणदीप सुरजेवाला ने इस उपचुनाव से संबंधित कोई बयान ही जारी किया जिससे प्रमाणित होता है कि कांग्रेस भाजपा से मिली हुई है। चौटाला ने कहा संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 27 सितम्बर को भारत बंद किये जाने को इनेलो पूर्ण समर्थन देती है, 25 सितम्बर को जींद रैली के मंच से इसकी घोषणा भी की जाएगी और उपस्थित लोगों को भी आह्वान करेगी कि वे इस भारत बंद में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें।

बैठक में इनेलो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश भारती, प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी, पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा, राज्य कार्यालय सचिव नछतर सिंह मल्हान, पूर्व विधायक ओमप्रकाश गोरा, पूर्व विधायक डॉ. रामकुमार सैनी, बलवंत मायना, पूर्व विधायक नरेश शर्मा, पूर्व विधायक रामफल कुंडू, इनेलो जिलाध्यक्ष कश्मीर सिंह करीवाला सिरसा हलका प्रभारी वेद मुंडे, इनेलो महिला सैल की प्रदेश संयोजक सुमित्रा देवी सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे। मंच संचालक जसबीर सिंह जस्सा ने किया।

Have something to say? Post your comment
 
More Haryana News
पंचकूला में सात सरोकार, उनका हो गया बंटाधार -ओ पी सिहाग विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें मिलकर कड़ा परिश्रम करना होगा, जिसके लिए हमारे पास 24 वर्ष हैं - राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
*अब खेल मात्र खेल नहीं रह गया है, बल्कि सुनहरे भविष्य और उज्ज्वल कैरियर की गारंटी बन गया है- श्रीमती कमलेश ढंाडा* *
*9 वर्षो में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में हुए 5 हजार करोड से अधिक के विकास कार्य-गुप्ता*
महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट पंचकुला को गणतंत्र दिवस पर किया सम्मानित
-गणतंत्र दिवस के साथ देशभक्तों के त्याग और बलिदान की जुड़ी हुई है एक लंबी गौरवगाथा-गुप्ता
भगवान गणेश जी से की प्रार्थना वह भी नहीं आई काम सेक्टर 9 की रेहड़ी मार्केट जलकर राख
हरियाणा ब्रेकिंग* *आज से फरीदाबाद में हरियाणा बीजेपी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू*
हरियाणा विधानसभा बनाए जाने के मुद्दे पर मान सरकार के मंत्री को दिया जवाब हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने
समापन अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत*