नरवाना :- अग्रजन पत्रिका ब्यूरो-- इनेलो नेता एवं पूर्व विधायक अभयसिंह चौटाला शुक्रवार को नरवाना हलके के गांव धमतान में प्रस्तावित किसान सभा
में शरीक होंगे। जिसकी तैयारियों को लेकर नरवाना हलके के इनेलो कार्यकर्ताओं ने वीरवार को गांव खरल, लौन, बेलरखा,
धरोदी में जाकर किसान सभा का न्यौता दिया। इनेलो के हलका प्रधान अंग्रेज नैन दनौदा ने बताया कि किसान सभा की तैयारियां
जोरों से चल रही है। उनके साथ सुनील नायक, प्रदीप नैन व पार्टी के पूर्व हलका प्रत्याशी सुशील जुलेहडा मौजूद रहे। अंग्रेज नैन
दनौदा ने बताया कि किसान सभा को लेकर हलके के किसानों में भारी उत्साह है। हजारों किसान गांव धमतान में पहुंचकर
किसानों के सच्चे हितैषी अभयसिंह चौटाला के विचार सुनेंगे। उन्होंने बताया कि अभयसिंह चौटाला का हलके के कई गांवों के
कार्यकर्ता भव्य स्वागत करेंगे। उन्होंने किसानों से सभा में पहुंचने का आह्वान किया।