Thursday, July 03, 2025
Follow us on
 
BREAKING NEWS
राज्य सरकार पंचकूला में पत्रकारिता विश्वविधालय स्थापित करने पर गंभीरता से करेगी विचार-विधानसभा अध्यक्ष*भाजपा पंचकूला ने अल्पसंख्यक मोर्चा के 4 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कीजन सरोकार दिवस’ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन रात एक कर दे - अजय सिंह चौटालानिर्यातक के घर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और हर रोज धरना देने का फैसला लिया। कहां की है घटना पढ़िए पूरी खबरअभय सिंह की जीत के बावजूद किसान की करारी हार-- ऐलनाबाद उपचुनाव परिणाम की समीक्षा --- पढ़िए पूरा विश्लेषणमल्टीस्पेशलिटी चेकअप कैंप में 270 लोगों की जांच, 20 आपरेशनविधानसभा अध्यक्ष ने किया अमरटेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में फैक्ट्रियों के मालिकों व श्रमिकों/कर्मचारियों के लिये मैगा कोविशिल्ड वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन।पेड़-पौधे लगाकर हम धरती माता का श्रृंगार कर सकते हैं: श्रवण गर्ग
 
 
 
Haryana

ब्रेकिंग। गांव सुई को सभी सुविधाओं से सुसज्जित सबसे सुंदर आदर्श गांव बनाने की कवायद।..

April 07, 2021 05:17 PM
भिवानी 7 अप्रैल।- अग्रजन पत्रिका ब्यूरो--  उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने बुधवार को विभिन्न विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ गांव सुई का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव में सभी मूलभूत सुविधाएं हों, जिससे यह गांव सबसे सुंदर आर्दश गांव बने। उन्होंने अधिकारियों को अपने-अपने विभागों से संबंधित प्रोजेक्ट बनाने के निर्देश दिए, जिसे सरकार के पास भेजा जाएगा।  
अधिकारियों को निर्देश देते हुए उपायुक्त श्री आर्य ने कहा कि गांव के लिए ऐसी योजना तैयार की जाए ताकि यह गांव हेरिटेज और रूरल ट्यूरिजम के रूप में विकसित हो। हर घर में नल और नल में स्वच्छ पर्याप्त जल पहुंचे। इसके साथ-साथ नलों पर टूंटी हों ताकि पानी बर्बाद न हो। पेयजल के लिए जहां पर बुस्टर की जरूरत हो, वहां पर नया बुस्टर स्थापित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि गांव में गंदे पानी की निकासी का समुचित प्रबंध हो। उन्होंने कहा कि गांव से गंदा पानी तालाबों मेंं नही जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गांव में सामुदायिक शौचालय हों। उपायुक्त ने कहा कि गांव में बने खेल स्टेडियम में खिलाडिय़ों के लिए और अधिक सुविधाएं प्रदान की जाएं। खिलाडिय़ों के लिए जिम की भी सुविधा प्रदान की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि गांव सुई से दूसरे गांवों को जोडऩे के साथ ही चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय तक जाने वाले संपर्क मार्ग को पक्का किया जाए। उपायुक्त ने कहा कि गांव की पीएचसी में चिकित्सा से संबंधित सभी जरूरी सुविधाए मुहैया करवाई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि गांव के  चारों और संपर्क मार्गों पर स्वागत द्वार बनाए जाएं। 
इस दौरान उपायुक्त श्री आर्य ने गांव में सेठ श्रीकिशन द्वारा बनवाए गए ऑडिटॉरियम, झील, स्टेडियम के अलावा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजकीय कन्या स्कूल और पीएचसी का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि स्कूल में बच्चों को शिक्षण कार्य से संबंधित सभी जरूरी सुविधाएं  मिलनी चाहिए। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बनाई गई कंप्यूटर लैब को बच्चों को लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने गांव में सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए। 
इस दौरान एसडीएम महेश कुमार, जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल, जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह श्योराण, जिला खेल अधिकारी कृष्ण ढांडा, बीडीपीओ रविंद्र दलाल, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता कृष्ण कुमार, डॉ. कृष्ण कुमार, सरपंच बलबीर सिंह, पूर्व सरपंच रामफल फौजी, कंवरभान पंच, सुभाष, छाजूराम नंबरदार, सुमेर सिंह, सतीश कुमार, चांदराम सहित गांव के अनेक प्रबुद्ध लोग व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
 
 

 

  •  

 

Have something to say? Post your comment
 
More Haryana News
सरकार न तो संविधान को मानती है, न संवैधानिक संस्थाओं को, किसके खिलाफ दी सख्त टिप्पणी , मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने, पढिए पूरी खबर।
ऐसा क्या हुआ कि कैबिनेट मंत्री जिला भाजपा अध्यक्ष अजय मित्तल के घर अचानक क्यों पहुंचे बढ़िया पूरी खबर?
रक्तदान शिविर पर क्यों नहीं पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पढिए पूरी खबर?
कहां फहराया झंडा गणतंत्र दिवस के अवसर पर पढ़िए पूरी ?
किसने कहा की 60 साल से ऊपर की आयु वाले पत्रकारों को हरियाणा सरकार पेंशन देने के लिए प्रमुखता से कदम उठाए। पढिए पूरी खबर,
नियम की अनदेखी करने पर होगी सख्त कार्रवाई दिया किस ने सख्त आदेश पड़िये पुरी खबर
नियम की अनदेखी करने पर होगी सख्त कार्रवाई दिया किस ने सख्त आदेश पड़िये पुरी खबर
पंचकूला में सात सरोकार, उनका हो गया बंटाधार -ओ पी सिहाग विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें मिलकर कड़ा परिश्रम करना होगा, जिसके लिए हमारे पास 24 वर्ष हैं - राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
*अब खेल मात्र खेल नहीं रह गया है, बल्कि सुनहरे भविष्य और उज्ज्वल कैरियर की गारंटी बन गया है- श्रीमती कमलेश ढंाडा* *