Saturday, April 27, 2024
Follow us on
 
BREAKING NEWS
राज्य सरकार पंचकूला में पत्रकारिता विश्वविधालय स्थापित करने पर गंभीरता से करेगी विचार-विधानसभा अध्यक्ष*भाजपा पंचकूला ने अल्पसंख्यक मोर्चा के 4 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कीजन सरोकार दिवस’ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन रात एक कर दे - अजय सिंह चौटालानिर्यातक के घर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और हर रोज धरना देने का फैसला लिया। कहां की है घटना पढ़िए पूरी खबरअभय सिंह की जीत के बावजूद किसान की करारी हार-- ऐलनाबाद उपचुनाव परिणाम की समीक्षा --- पढ़िए पूरा विश्लेषणमल्टीस्पेशलिटी चेकअप कैंप में 270 लोगों की जांच, 20 आपरेशनविधानसभा अध्यक्ष ने किया अमरटेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में फैक्ट्रियों के मालिकों व श्रमिकों/कर्मचारियों के लिये मैगा कोविशिल्ड वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन।पेड़-पौधे लगाकर हम धरती माता का श्रृंगार कर सकते हैं: श्रवण गर्ग
 
 
 
National

जिले के मतदाताओं के वोटर कार्ड बनाने को लेकर अंबाला मंडल श्रीमती दिप्ती उमाशंकर ने मतदाताओं के वोटर का काम शीघ्रता से पूरा करने के इआरओ और एईआरओ को निर्देश दिये।

December 04, 2020 08:34 PM
पंचकूला, 4 दिसंबर-अग्रजन पत्रिका ब्यूरो
आयुक्त एवं रोल आब्जर्वर, अंबाला मंडल श्रीमती दिप्ती उमाशंकर ने आज लघु सचिवालय के सभागार में पंचकूला जिला में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचकूला के दोनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की फोटो युक्त मतदाता सूचियों को लेकर विभिन्न राजनैतिक दलों, इआरओ और एईआरओ के साथ बैठक की। बैठक में जिले के मतदाताओं के वोटर कार्ड बनाने को लेकर उन्हों मतदाताओं के वोटर का काम शीघ्रता से पूरा करने के इआरओ और एईआरओ को निर्देश दिये। 
उन्होंने बताया कि जिला में 27.12.2020 को नगर निगम का मतदान होगा और 30 दिसंबर को नतीजे आयेंगे। उन्होंने राजनैतिक दलों से भी अनुरोध किया प्रत्येक मतदान केंद्र पर अपने बीएलए नियुक्त करें और कार्यकर्ताओं के माध्यम से मतदाता पहचान पत्र बनवाने का उचित प्रचार प्रसार करवाये। उन्होंने इआरओ और एईआरओ को 12, 13 दिसंबर को स्वयं एवं अपने सुपरवाईजरों के माध्यम से मतदाता सेंटरों पर जाकर चेकिंग करने के लिये कहा। जिला में नगर निगम के 20 वार्डो और मेयर के चुनाव होना है। वोटर मतदाता के काम को अधिकारी व कर्मचारी गंभीरता से लें। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति बिना वोट के न रहे। उन्होंने राजनैतिक दलों के सुझाव भी लिये और अधिकारियों को उनके सुझावों को अमल में लाने के निर्देश दिये। जिले में 16.11.2020 से वोटर कार्ड व मतदाता सूचियों का काम किया जा रहा है जो 15.12.2020 तक किया जायेगा और विशेष संक्षिप्त पुननिरीक्षण का कार्य 1.01.2021 तक किया जाना है। इससे संबंधित सभी राजनैतिक पार्टियां मतदाताओं के लिये वोट बनवाने के लिये संबंधित अधिकारियों के पास मतदाताओं को भेजकर उनके वोटर कार्ड बनवायें ताकि नगर निगम के चुनाव में वो अपने वोट डालने के अधिकार का प्रयोग कर सके। 
श्रीमती दिप्ती उमाशंकर ने जिले की सभी राजनैतिक पार्टियां और जिला के नागरिकों से कहा कि वोटर कार्ड को लेकर अगर कोई परेशानी हो तो मेरे दूरभाष 0171-2601333 और निवास कार्यालय दूरभाष 0171-2600444 संपर्क कर सकते है।
    बैठक में उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा, नगराधीश अमृता सिंह,  इ आर ओ, ए इ आर ओ और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
कोविड-19 टीकाकरण के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की पहली बैठक में हुई तैयारियों की समीक्षा
पंचकुला, 4 दिसंबर- उपायुक्त श्री मुकेश कुमार अहूजा ने देश में कोविड-19 की वैक्सीन की तैयारियों को लेकर लघु सचिवालय में वैक्सीनेशन के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की पहली समीक्षा बैठक की। 
उपायुक्त ने बताया कि टीकाकरण अभियान में सबसे पहले स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लगभग 4649 अधिकारियों व कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा। इन सभी का कोविड.19 के लिए बनाए गए पोर्टल पर डाटा अपलोड हो चुका है। उन्होंने बताया कि इसमें जिला के सभी सरकारी तथा निजी डाक्टर स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े अन्य स्टाफ आयुर्वेद विभाग का स्टाफ महिला एवं बाल विकास विभाग से जुड़ी आंगनबाड़ी वर्कर तथा आशा वर्कर सहित सभी ऐसे नागरिकों का पहले टीकाकरण किया जाएगा जो फ्रंटलाइनर है। उन्होंने कहा कि टीका लगाने वाली टीम का गठन किया गया है तथा इसका आंकड़ा भी कोविड.19 के पोर्टल पर अपलोड हो चुका है। 
बैठक में प्रशशनिक अधिकारियों के साथ स्वास्थय विभागए पंचकुला के उप सिविल सर्जन डॉ नीरू कपूर, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ मीनू सासन, डॉ शिवानी, एसएमओ डबल्यूएचओ व चिकित्सा अधिकारी कालका व रायपुररानी मौजूद रहे ।
 
 
 
Have something to say? Post your comment
 
More National News
*भारतीय वायुसेना में भर्ती के लिए 6 फरवरी तक कंहा करें आवेदन* *भारतीय वायुसेना में भर्ती के लिए 6 फरवरी तक कंहा करें आवेदन*
घर का सबसे सुन्दर कोना वही होता है जहां किताबों का ठिकाना होता है-पी के दास
पंचकूला ब्रेकिंग-
कनाडा की संसद में आयोजित हुआ अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव पर भव्य कार्यक्रम,, मौके पर सांसद में मौजूद रहे गीता मनीषी ज्ञानानंद जी महाराज
चंद्रशेखर आजाद पार्क प्रयागराज से बलिदानी मिट्टी लेकर आए धनखड़
कांग्रेस ने कहा- लोगों को मिला मौका, बीजेपी पर करें वोट की चोट तीसरी लहर में पहली बार एक दिन में 1.50 लाख नए केस; PM मोदी ने आज इमरजेंसी मीटिंग बुलाई
अब पार्कों में सैर के साथ बच्चों के खेलने की भी होगा व्यवस्था-कुलभूषण गोयल
प्रदेश के व्यापारियों को नहीं होने दिया जाएगा प्रताडि़त: राजीव जैन