Friday, April 26, 2024
Follow us on
 
BREAKING NEWS
राज्य सरकार पंचकूला में पत्रकारिता विश्वविधालय स्थापित करने पर गंभीरता से करेगी विचार-विधानसभा अध्यक्ष*भाजपा पंचकूला ने अल्पसंख्यक मोर्चा के 4 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कीजन सरोकार दिवस’ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन रात एक कर दे - अजय सिंह चौटालानिर्यातक के घर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और हर रोज धरना देने का फैसला लिया। कहां की है घटना पढ़िए पूरी खबरअभय सिंह की जीत के बावजूद किसान की करारी हार-- ऐलनाबाद उपचुनाव परिणाम की समीक्षा --- पढ़िए पूरा विश्लेषणमल्टीस्पेशलिटी चेकअप कैंप में 270 लोगों की जांच, 20 आपरेशनविधानसभा अध्यक्ष ने किया अमरटेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में फैक्ट्रियों के मालिकों व श्रमिकों/कर्मचारियों के लिये मैगा कोविशिल्ड वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन।पेड़-पौधे लगाकर हम धरती माता का श्रृंगार कर सकते हैं: श्रवण गर्ग
 
 
 
Haryana

कल केन्द्रीय मंत्री नितिन गडगरी दिल्ली से विडियो कांफ्रेंसिंग से करेंगे नारनौल-दादरी राष्ट्रीय राजमार्ग का शिलान्यास-धर्मबीर

July 13, 2020 09:22 PM
भिवानी,13 जुलाई।- अग्रजन पत्रिका सत्यनारायण गुप्ता-- भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने पत्रकारों के समक्ष बोलते हुए कहा कि कल 14 जुलाई को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा दक्षिणी हरियाणा में 17787 करोड़ की लागत से बनने वाले 8 मार्गों का शिलान्यास करेंगे।कहा कि नारनौल से दादरी,भिवानी,रोहतक,सोनीपत व कुरूक्षेत्र होते हुए चण्डीगढ़ को जोड़ने वाले लगभग 9000 हजार करोड़ से अधिक रुपए की लागत से बनने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग का भी शिलान्यास किया जाएगा। सिक्स लेन के बनने वाले ग्रीन फील्ड राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण 6 पैकेज में होगा और उसके निर्माण के बाद महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, भिवानी व रेवाड़ी सहित साथ लगते राजस्थान आदि क्षेत्र के लोगों का सीधा जुड़ाव चंडीगढ़,पंजाब,दिल्ली, हिमाचल,उत्तराखंड व उत्तरप्रदेश से हो जाएगा।
 
 धर्मबीर ने कहा कि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के आभारी है कि उन्होंने लोकसभा क्षेत्र में हमारी तीन सड़क योजनाओं को मंजूरी दी। इन सड़क योजनाओं के निर्माण के बाद यहां के लोगों का यातायात सुगम एवं सुरक्षित हो सकेगा। सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के द्वारा 14 जुलाई को नीव का पत्थर रखा जाएगा उस पर करीब 17787 करोड रुपए की लागत आएगी। उन्होंने कहा कि सिक्स लाइन नारनौल टू इस्माईलाबाद के इस प्रोजेक्ट 152d पर 8650 करोड रुपए भूमि सहित खर्च आएगा ।जिसकी लंबाई 227 किलोमीटर है। जिसमें भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र कि 90 किलोमीटर लंबाई रहेगी ।सांसद ने कहा कि सबसे ज्यादा पैसा भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र की सड़कों पर खर्च होगा ।
 
     सांसद ने बताया कि 17787 करोड की लागत से तैयार होने वाली सड़क की टोटल लेंथ 478.06 किलोमीटर है। कहा कि अटेली मंडी नेशनल हाईवे 11 पर 1057 करोड रुपए 30.45 किलोमीटर की लंबाई पर खर्च होगा । इसी प्रकार सिक्स लेन ऑफ नारनौल बाईपास एनएच148b मार्ग पर 41 किलोमीटर की सड़क पर 1380 करोड रुपए खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि 8 सड़कों का  शिलान्यास किया जाएगा।  जिसमें भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र की 3 सड़कें शामिल है ।सांसद धर्मवीर सिंह ने कहा कि जूम के माध्यम से यह सारी कार्यप्रणाली रहेगी ।वह यहीं बैठे जूम के माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। सांसद ने भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र की कुछ बची हुई सड़कों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री ने चिट्ठी लिखकर उनको अवगत करवाया है की अलग-अलग जिलों में कुछ सड़कें जो शेष रह गई हैं,उन पर भी जल्दी कार्य किया जाएगा। कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का प्रदेश पर पूरा ध्यान है और खास कर भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र पर प्रधानमंत्री व सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का विशेष ध्यान रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब इन 8 मार्गों का शिलान्यास होगा और जब यह जनता को समर्पित हो जाएगा तब से लोगों को ज्यादा समय व दूरी नहीं मापनी पड़ेगी और लोगों की जेब भी भारी नही पड़ेगी।
 
 
 
 
 
 
Have something to say? Post your comment
 
More Haryana News
पंचकूला में सात सरोकार, उनका हो गया बंटाधार -ओ पी सिहाग विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें मिलकर कड़ा परिश्रम करना होगा, जिसके लिए हमारे पास 24 वर्ष हैं - राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
*अब खेल मात्र खेल नहीं रह गया है, बल्कि सुनहरे भविष्य और उज्ज्वल कैरियर की गारंटी बन गया है- श्रीमती कमलेश ढंाडा* *
*9 वर्षो में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में हुए 5 हजार करोड से अधिक के विकास कार्य-गुप्ता*
महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट पंचकुला को गणतंत्र दिवस पर किया सम्मानित
-गणतंत्र दिवस के साथ देशभक्तों के त्याग और बलिदान की जुड़ी हुई है एक लंबी गौरवगाथा-गुप्ता
भगवान गणेश जी से की प्रार्थना वह भी नहीं आई काम सेक्टर 9 की रेहड़ी मार्केट जलकर राख
हरियाणा ब्रेकिंग* *आज से फरीदाबाद में हरियाणा बीजेपी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू*
हरियाणा विधानसभा बनाए जाने के मुद्दे पर मान सरकार के मंत्री को दिया जवाब हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने
समापन अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत*