Saturday, April 27, 2024
Follow us on
 
BREAKING NEWS
राज्य सरकार पंचकूला में पत्रकारिता विश्वविधालय स्थापित करने पर गंभीरता से करेगी विचार-विधानसभा अध्यक्ष*भाजपा पंचकूला ने अल्पसंख्यक मोर्चा के 4 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कीजन सरोकार दिवस’ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन रात एक कर दे - अजय सिंह चौटालानिर्यातक के घर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और हर रोज धरना देने का फैसला लिया। कहां की है घटना पढ़िए पूरी खबरअभय सिंह की जीत के बावजूद किसान की करारी हार-- ऐलनाबाद उपचुनाव परिणाम की समीक्षा --- पढ़िए पूरा विश्लेषणमल्टीस्पेशलिटी चेकअप कैंप में 270 लोगों की जांच, 20 आपरेशनविधानसभा अध्यक्ष ने किया अमरटेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में फैक्ट्रियों के मालिकों व श्रमिकों/कर्मचारियों के लिये मैगा कोविशिल्ड वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन।पेड़-पौधे लगाकर हम धरती माता का श्रृंगार कर सकते हैं: श्रवण गर्ग
 
 
 
National

देश भर में फ़ैली आईकेन टीम से ऑनलाइन संवाद का आयोजन 'अपनी जरूरत-अपना गांव' की परिकल्पना पर कार्य करने की आवश्यकता : विनय सहस्त्रबुद्धे

May 28, 2020 09:52 PM

दिल्ली-- अग्रजन पत्रिका के लिए सत्यनारायण गुप्ता-   देश विभिन्न संकटों से समान्तर रूप से जूझ रहा है। कोरोना वायरस के चलते कई मजदूर शहरों से गांवों में पलायन कर गए हैं। देश -प्रदेश संकटकाल में है, इसलिए पूरे संकल्प के साथ एक जुट हो आईकेन टीम 'अपनी जरूरत-अपना गांव' की परिकल्पना पर  काम करे । सामान्यतः त्रासदी या संकट के घटने के साथ - साथ काम करने का संकल्प भी  मद्धम होता जाता है, किन्तु हमें इस संकल्प को शिथिल नहीं पड़ने देना है औैर इस पर अनवरत काम करना है। आज देश में 'अपनी जरूरत-अपना गांव' की परिकल्पना प्रतिस्थापित  हो सकती है। इसके लिए आईकेन टीम संकल्प ले, इसको साकार करे। ये बातें भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे ने आईकेन को-विन एक्शन नेटवर्क टीम के विभिन्न पदाधिकारियों से आनलाइन चर्चा के दौरान कही।


विनय जी ने कहा कोरोना महामारी से बने हालातों के चलते अनेकों श्रमिकों , कामगरों निम्न व मध्यमवर्गीय परिवारों ने शहरों से गांव को पलायन किया है । ये लोग अब गांव में ही रुके रहेंगे यह कहना अभी संभव नहीं है किन्तु ऐसा संभव है कि अनेकों अब शहरों में नहीं जाना चाहें । ऐसी दशा में उनको गांवों में ही रोजगार उपलब्ध कराना जरूरी है। इसके लिए 'अपनी जरूरत-अपना गांव' की परिकल्पना पर काम किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए आईकेन टीम गांवों में समूह बनाकर काम करे। आई केन टीम के सदस्य ग्रामीणों के साथ रोजगार के अवसरों के सृजन के लिए समन्वयक के रूप में उनकी मदद करे। बैंकों , सरकारी संस्थाओं व ग्रामीणों के मध्य सेतु बनकर उन्हें ऋण व अन्य सुविधाएं दिलवाएं।

आत्मनिर्भर चौपाल की अवधारणा की प्रस्तुति -
आई केन के केंद्रीय रणनीति प्रमुख अमित टुटेजा ने इस अवसर पर आत्मनिर्भर चौपाल की अवधारणा को सबके समक्ष प्रस्तुत किया। इस अवधारणा के अंतर्गत स्वयंसेवी चौपाल, एमएसएमई चौपाल व कृषि चौपाल के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत के संकल्प हेतु कार्य करना हैं। इस सम्बन्ध में श्री सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लक्ष्य पर हमारे प्रधानमंत्री श्री मोदीजी का पूरा ध्यान है। वित्तमंत्री ने भी कई आर्थिक पैकेज देकर लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की पहल की है।

छोटे-छोटे समूहों में जमीनी स्तर पर कार्य करें -
हरियाणा प्रदेश समन्वयक गौरव गोयल ने बताया कि इस ऑनलाइन संवाद के माध्यम से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे के मार्गदर्शन में हरियाणा आईकेन को-विन एक्शन नेटवर्क टीम ने एक गांव में एक छोटा समूह बनाकर कार्य करने की योजना बनाई है। हरियाणा प्रदेश के मीडिया समन्वयक आशुतोष कौशल ने बताया कि विनय जी की अगुआई में आईकेन को-विन एक्शन टीम के साथ ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति पर चर्चा हुई। गांवों में आज भी ढेर सारी संभावनाएं हैं। युवाओं, महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा सकते हैं। कृषि क्षेत्र में कार्य करने की कई प्रबल संभावनाएं भी मौजूद हैं, जिनके लिए कार्य करने की आवश्यकता हैं। चर्चा में हरियाणा आईकेन को-विन एक्शन नेटवर्क टीम से एनजीओ समन्वयक सतीश जांगडा व राज्य कोर टीम सदस्य नरदेव शर्मा उपस्थित रहे।

ये सब भी रहे साथ -
चर्चा के दौरान हरियाणा के अत्रिरिक्त पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश, दिल्ली, पंजाब, कर्नाटक सहित कुल 12 राज्यों के राज्य के समन्वयकों ने अपने विचार प्रकट किये । केंद्रीय टीम के सदस्यों का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। संचालन रामभाऊ म्हलगी प्रबोधिनी के कार्यकारी अध्यक्ष रवि पोखरना ने किया।

 
 
Have something to say? Post your comment
 
More National News
*भारतीय वायुसेना में भर्ती के लिए 6 फरवरी तक कंहा करें आवेदन* *भारतीय वायुसेना में भर्ती के लिए 6 फरवरी तक कंहा करें आवेदन*
घर का सबसे सुन्दर कोना वही होता है जहां किताबों का ठिकाना होता है-पी के दास
पंचकूला ब्रेकिंग-
कनाडा की संसद में आयोजित हुआ अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव पर भव्य कार्यक्रम,, मौके पर सांसद में मौजूद रहे गीता मनीषी ज्ञानानंद जी महाराज
चंद्रशेखर आजाद पार्क प्रयागराज से बलिदानी मिट्टी लेकर आए धनखड़
कांग्रेस ने कहा- लोगों को मिला मौका, बीजेपी पर करें वोट की चोट तीसरी लहर में पहली बार एक दिन में 1.50 लाख नए केस; PM मोदी ने आज इमरजेंसी मीटिंग बुलाई
अब पार्कों में सैर के साथ बच्चों के खेलने की भी होगा व्यवस्था-कुलभूषण गोयल
प्रदेश के व्यापारियों को नहीं होने दिया जाएगा प्रताडि़त: राजीव जैन