Thursday, May 09, 2024
Follow us on
 
BREAKING NEWS
राज्य सरकार पंचकूला में पत्रकारिता विश्वविधालय स्थापित करने पर गंभीरता से करेगी विचार-विधानसभा अध्यक्ष*भाजपा पंचकूला ने अल्पसंख्यक मोर्चा के 4 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कीजन सरोकार दिवस’ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन रात एक कर दे - अजय सिंह चौटालानिर्यातक के घर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और हर रोज धरना देने का फैसला लिया। कहां की है घटना पढ़िए पूरी खबरअभय सिंह की जीत के बावजूद किसान की करारी हार-- ऐलनाबाद उपचुनाव परिणाम की समीक्षा --- पढ़िए पूरा विश्लेषणमल्टीस्पेशलिटी चेकअप कैंप में 270 लोगों की जांच, 20 आपरेशनविधानसभा अध्यक्ष ने किया अमरटेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में फैक्ट्रियों के मालिकों व श्रमिकों/कर्मचारियों के लिये मैगा कोविशिल्ड वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन।पेड़-पौधे लगाकर हम धरती माता का श्रृंगार कर सकते हैं: श्रवण गर्ग
 
 
 
Haryana

नागरिकों के समक्ष जरूरी सामान की समस्या नहीं बनने दी जाएगी: डीसी 40 रिटेलर आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी के लिए तैयार, खाद्य एवं पूर्ति विभाग को दिए अपने नाम

March 25, 2020 10:26 PM
भिवानी, 25 मार्च।-- अग्रजन पत्रिका -- कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर लगाए गए लॉक डाउन के दौरान नागरिकों को मूलभूत आवश्यकताओं की निर्बाध रूप से आपूर्ति को लेकर बुधवार को उपायुक्त अजय कुमार की अध्यक्षता में उनके कैंप कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक बैठक आयेाजित हुई। उपायुक्त ने जिला खाद्य एवं पूर्ति विभाग अधिकारियों को निर्देश दिए कि नागरिकों की समक्ष मूलभूत आवश्यकताओं की आपूर्ति में बाधा न आए। 
  बैठक के दौरान खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक अनिल कालड़ा ने उपायुक्त को बताया कि शहर में 40 रिटेलर आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता शहर में सब्जी मंडी के पीछे दॉ मंडी स्टोर पर 9996544459, छाजू राम रमेश चंद्र बासिया पतराम गेट के संपर्क नंबर 9255189807, जय ट्रेडिंग कंपनी पतराम गेट शनि मंदिर के पास 9255283519, बासिया ट्रेडिंग कंपनी पुरानी अनाज मंडी के 9255282311, हिमांशु किरयाणा स्टोर पतराम गेट के 7404232344, श्याम ट्रेडिंग कंपनी घोसियान चौक के संपर्क नंबर 9034552616, लेखराज रमेश कुमार जैन चौक के संपर्क नंबर 9416058679, गर्ग ट्रेडिंग कंपनी पुरानी अनाज मंडी के 9416526160, सेढमल हरिराम ट्रेडिंग कंपनी पुरानी अनाज मंडी 9466528447, आसाम बंसल टी कंपनी पुरानी अनाज मंडी के 9215830040, विनोद ट्रेडिंग कंपनी पुरानी अनाज मंडी 8950731011, बंसल टे्रडिंग कंपनी पुरानी अनाज मंडी 9254345733, मालवी ट्रेडिंग कंपनी 9215558162, श्रीराम भोग आटा पतरामगेट शनि मंदिर के 9215558162, गुरुकृपा ट्रेडिंग कंपनी लोहड़बाजार के 9812970071, सिटी बाजार हांसी गेट 9728701234, करमदीप चिडिय़ाघर रोड़ 9215544885,बेरलिया इंटरप्राइजिज धिराना मोड देवसर 8708563861, हीरालाल महेश कुमार नई अनाज मंडी के 9992827111, बेरलिया ट्रेडिंग कंपनी नई अनाज मंडी के 9416057051, महक ट्रेडिंग कंपनी नई अनाज मंडी 7404175833, बेरलिया कपूर मार्केट नई अनाज मंडी 8607208218, चंद्रप्रकाश मिल्क डेयरी चैन चौक के 9215590417, राम कुमार मिल्क डेयरी जैन चौक के 9215561900, कथूरिया डेयरी मिल्क कृष्णा कालोनी 9215358245, चौधरी डेयरी बीटीएम रोड 9466716377, होम बाजार 9215956400, 4 फोर हेल्प दीपक गुलाटी के 9896036548, इजी डे स्टोर हांसी गेट के 9812241381, दलबीर प्रजापति किरयाणा स्टोर बैंक कालोनी के 8529546533, राजेंद्र कंफेक्शनरी बैंक कालोनी के 9812122059, जनता किरयाणा स्टोर बीटीएम चौक के 9518858039, भाटिया दी हट्टी कृष्णा कालोनी के 9416163830, विष्णु हेतमपुरिया पुरानी अनाज मंडी, राम कुमार अग्रवाल सर्राफा बाजार, रघुनंदन पंसारी पतराम गेट, महेंद्र पिचौपिा पतराम गेट, रामचंद्र कुम्हारी वाला पतराम गेट, बनवारीलाल चेतराम पतराम गेट और भाटिया किरयाणा स्टोर कृष्णा स्टोर पर आवश्यक वस्तुओं के लिए संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सभी रिलेटरों को जरूरी निर्देश दिए जा चुके हैं।
इस दौरान उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लागू किए लॉकडाउन के दौरान नागरिकों के समक्ष आवश्यक वस्तुओं की किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति निर्बाध रूप से जारी रहेगी। नागरिकों के लिए जरूरी सामान के लिए किरयाणे की दुकान, फल-सब्जी की दुकाने, केमिस्ट शॉप खुली रहेंगी। दूध की आपूर्ति भी निरंतर जारी रहेगी। भिवानी शहर के अलावा जिला में सब डिवीजन स्तर पर भी होम डिलीवरी के लिए दुकानों की पहचान की जा रही है। 
उपायुक्त ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि वे आवश्यक वस्तु लाने के लिए बाजार के लिए घर से केवल एक व्यक्ति ही बाहर निकलें। बिना जरूरी  कार्य के लिए कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न जाएं।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार, एसडीएम महेश कुमार, जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। 
बॉक्स 
वहीं दूसरी प्रशासन के समक्ष दा मंडी एसोसिएशन से संदीप कुमार और वीरपाल सिंह ने भी सामान की होम डिलीवरी करने की पहल की है। उन्होंने कहा है कि नागरिक उनके पास 9996544459 पर सामान की सूची का वाट्सएप कर सकते हैं, जो कि 4 से 24 घंटे के अंदर सब्जी, किरयाणा आदि सामान की आपूर्ति कर दी जाएगी। नागरिक उनके पास 8307950338 और 8398007007 पर संपर्क कर सकते हैं।
 
 
 
 
Have something to say? Post your comment
 
More Haryana News
पंचकूला में सात सरोकार, उनका हो गया बंटाधार -ओ पी सिहाग विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें मिलकर कड़ा परिश्रम करना होगा, जिसके लिए हमारे पास 24 वर्ष हैं - राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
*अब खेल मात्र खेल नहीं रह गया है, बल्कि सुनहरे भविष्य और उज्ज्वल कैरियर की गारंटी बन गया है- श्रीमती कमलेश ढंाडा* *
*9 वर्षो में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में हुए 5 हजार करोड से अधिक के विकास कार्य-गुप्ता*
महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट पंचकुला को गणतंत्र दिवस पर किया सम्मानित
-गणतंत्र दिवस के साथ देशभक्तों के त्याग और बलिदान की जुड़ी हुई है एक लंबी गौरवगाथा-गुप्ता
भगवान गणेश जी से की प्रार्थना वह भी नहीं आई काम सेक्टर 9 की रेहड़ी मार्केट जलकर राख
हरियाणा ब्रेकिंग* *आज से फरीदाबाद में हरियाणा बीजेपी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू*
हरियाणा विधानसभा बनाए जाने के मुद्दे पर मान सरकार के मंत्री को दिया जवाब हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने
समापन अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत*