Friday, April 26, 2024
Follow us on
 
BREAKING NEWS
राज्य सरकार पंचकूला में पत्रकारिता विश्वविधालय स्थापित करने पर गंभीरता से करेगी विचार-विधानसभा अध्यक्ष*भाजपा पंचकूला ने अल्पसंख्यक मोर्चा के 4 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कीजन सरोकार दिवस’ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन रात एक कर दे - अजय सिंह चौटालानिर्यातक के घर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और हर रोज धरना देने का फैसला लिया। कहां की है घटना पढ़िए पूरी खबरअभय सिंह की जीत के बावजूद किसान की करारी हार-- ऐलनाबाद उपचुनाव परिणाम की समीक्षा --- पढ़िए पूरा विश्लेषणमल्टीस्पेशलिटी चेकअप कैंप में 270 लोगों की जांच, 20 आपरेशनविधानसभा अध्यक्ष ने किया अमरटेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में फैक्ट्रियों के मालिकों व श्रमिकों/कर्मचारियों के लिये मैगा कोविशिल्ड वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन।पेड़-पौधे लगाकर हम धरती माता का श्रृंगार कर सकते हैं: श्रवण गर्ग
 
 
 
Haryana

राजीव गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय ने धूमधाम से मनाया खेल महोत्सव..महाविद्यालय बेस्ट खिलाड़ी बनी रेखा कुमारी

February 08, 2020 05:48 PM
भिवानी, 8फरवरी2020
स्थानीय हांसी रोड स्थित राजीव गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय, भिवानी ने प्राचार्य डॉ. सुधीर शर्मा की अध्यक्षता व डॉ. राजेश कुमार के कुशल नेतृत्व में अपना 17वां खेल महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया। मुख्य अतिथि के रूप में चौ.बंसी लाल विश्वविद्यालय के उपकुलपति डॉक्टर राजकुमार मित्तल की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का आगाज़ महाविद्यालय के ध्वजारोहण व शपथ ग्रहण के साथ हुआ। एन. सी. सी., एन.एस.एस., खेल की छात्राओं ने मार्च पास्ट किया। प्राचार्य डॉ. सुधीर शर्मा ने उपस्थित जनसमूह को मुख्य अतिथि का परिचय प्रदान किया। अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति महोदय ने प्रेरणा देते हुए कहा कि भारत विश्व समुदाय में सबसे अधिक युवाओं का देश है। युवाओं को सर्वांगीण विकास के लिए शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ-साथ खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ।हम सब जानते हैं कि' एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है'। अतः वैश्विक स्तर पर भारत की महानता को सिद्ध करने के लिए निरंतर स्वयं को मजबूत बनाएं। वर्तमान समय में हम यह भी जानते हैं कि खेलकूद स्वास्थ्य के साथ एक अलग पहचान और सुरक्षित भविष्य भी प्रदान कर रहा है ।अतः निरंतर प्रयासरत रहे और अपने सपनों के आकाश के लिए उड़ान भरें। उन्होंने आयोजन मंडल, विभिन्न समिति के सदस्यों, खिलाड़ियों आदि को इस अद्भुत महोत्सव के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। छात्राओं ने 100 मीटर, 200 मीटर, 800 मीटर दौड़, रिले रेस ,डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो, हम्मर थ्रो, हाई जंप ट्रिपल जंप आदि खेलों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। तालियों की गड़गड़ाहट ने मानों उनके जोश को चार चांद लगा दिए। नवजोश हेतु महाविद्यालय परिवार के शिक्षाविदों व प्रशासनिक सदस्यों ने भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता दी और खेल का आनंद लिया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के एस.डी.एम. माननीय श्री महेश कुमार तथा गणमान्य अतिथि श्रीमती मु्क्ता मदान जी ने शिरकत की। मुख्य अतिथि महोदय ने आयोजक मंडल, खिलाड़ियों, छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियां ऊर्जा का स्रोत होती हैं। खेलकूद मनुष्य के तन मन को ताज़गी व संघर्ष की अद्भुत क्षमता प्रदान करता है और प्रोत्साहन मानव जीवन को ऊंचाइयों की चरम सीमा तक पहुंचाता है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे उत्सवों से छिपी हुई प्रतिभाओं को नई दिशा और अवसर मिलते हैं जो उनके सुखद आगामी जीवन के लिए नींव के पत्थर साबित होते हैं। 100मी.दौड में दीप्ति ने प्रथम,रेखा ने द्वितीय तथा नीकिता ने तृतीय स्थान पाया।
200मी.दौड में दीप्ति ने पहला, रेखा ने दूसरा तथा प्रीति ने तीसरा स्थान हासिल किया।
400मी.दौड में प्रीति प्रथम,रेखा द्वितीय और नीकिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।800मी.दौड में निकिता प्रथम, रेखा द्वितीय और सुनीता ने तृतीय स्थान पाया।लांग जंप में प्रीति प्रथम,किरण द्वितीय और बंटी तृतीय स्थान पर रहे।हाई
जंप में बंटी प्रथम, मीनाक्षी द्वितीय व निशा तृतीय स्थान पर रही। डिस्कस थ्रो में रेखा प्रथम,निशा द्वितीय व रीतु तृतीय स्थान पर रहीं। जैवलिन थ्रो में पूजा प्रथम,संजु द्वितीय व निशा तृतीय स्थान पर रहीं।शाट पुट में किरण प्रथम, मीनाक्षी द्वितीय व निशा तृतीय रहे। रिले रेस में कोमल, शिक्षा, बंटी,रीना ने प्रथम,प्रीति, दीप्ति, रेखा, मीनाक्षी ने द्वितीय व नीकिता, हिमांशी,आरती, निशा ने तृतीय स्थान पाया। स्लों साइकिलिंग में सिमरन प्रथम,पूजा द्वितीय व प्रियंका तृतीय स्थान पर रहीं।
100मी.नींबू दौड़ में अभिकांक्षा ने प्रथम,शशि ने द्वितीय व रेणु और स्नेहा ने तृतीय स्थान पाया।
100मी.रिक्रिएस्नल रेस में कोमल ने प्रथम, पूजा ढुल ने द्वितीय व पूजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस आयोजन के लिए महाविद्यालय परिवार बधाई का पात्र है। मंच संचालन मंच संचालन प्रोफेसर सुमित्रा व प्रो.जया ने किया। विजेताओं को पुरस्कृत और सम्मानित किया गया। खेल निर्देशक डॉ. राजेश कुमार ने सब का आभार व्यक्त किया। राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। मीडिया प्रभारी प्रोफेसर अजीत कुमार ने बताया कि इस अवसर प्रो स्वर्णचंद,प्रो.रेखा शर्मा,प्रो.नीलम रोहिल्ला,प्रो.परमानंद,प्रो.श्वेता, प्रोफेसर ज्योति, प्रो ललित काजल, प्रोफेसर सतविंदर चौहान, प्रोफेसर सुमन, प्रोफेसर रीटा, आदि समस्त महाविद्यालय परिवार मौज़ूद रहा।
 
 
 
 
Have something to say? Post your comment
 
More Haryana News
पंचकूला में सात सरोकार, उनका हो गया बंटाधार -ओ पी सिहाग विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें मिलकर कड़ा परिश्रम करना होगा, जिसके लिए हमारे पास 24 वर्ष हैं - राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
*अब खेल मात्र खेल नहीं रह गया है, बल्कि सुनहरे भविष्य और उज्ज्वल कैरियर की गारंटी बन गया है- श्रीमती कमलेश ढंाडा* *
*9 वर्षो में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में हुए 5 हजार करोड से अधिक के विकास कार्य-गुप्ता*
महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट पंचकुला को गणतंत्र दिवस पर किया सम्मानित
-गणतंत्र दिवस के साथ देशभक्तों के त्याग और बलिदान की जुड़ी हुई है एक लंबी गौरवगाथा-गुप्ता
भगवान गणेश जी से की प्रार्थना वह भी नहीं आई काम सेक्टर 9 की रेहड़ी मार्केट जलकर राख
हरियाणा ब्रेकिंग* *आज से फरीदाबाद में हरियाणा बीजेपी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू*
हरियाणा विधानसभा बनाए जाने के मुद्दे पर मान सरकार के मंत्री को दिया जवाब हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने
समापन अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत*