उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने पंचकूला के सेक्टरों में अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर आयोजित बैठक की, करी अध्यक्षता*
*- अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए आरटीए, एचएसवीपी, नगर निगम और यातायात पुलिस की चार कमेटियों का गठन करने के दिये निर्देश*
पंचकूला, 14 जनवरी- सत्यनारायण गुप्ता- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के सभागार में पंचकूला के कुछ सेक्टरों में अवैध अतिक्रमण को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए आरटीए, एचएसवीपी, नगर निगम और यातायात पुलिस की चार कमेटियों का गठन करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण एक गंभीर मुद्दा है और इस पर अंकुश लगाने के लिए सभी संबंधित विभाग तत्परता से कार्य करें। सभी संबंधित अधिकारी सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण को हटाने के लिए विशेष अभियान चला कर जिला को अतिक्रमण मुक्त बनाएं।
उपायुक्त ने बताया कि एक विशेष ड्राईव चला कर यह चार कमेटियां सेक्टरों से अतिक्रमण हटाने का काम करेंगी। उन्होंने कहा कि पंचकूला के सेक्टर 4, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 14, 15, 16, 19, 20, 21 तथा सेक्टर 25 भीड-भाड़ वाले सेक्टर हैं, जिनकी मार्किटों में काफी भीड़ होती है और इन सेक्टरों में बिना लाईसेंस के कई फास्ट-फूड बेचने वाली गाड़ियां सक्रिय रहती हैं तथा 50-60 मोडिफाई गाड़ियां यानी छोटे टैंपो घूम-घूम कर वेज और नोन वैज खाने का सामान बेचते हैं। इसके अलावा अनेक रेहड़ी और फड़ी वाले भी अपना सामान बेचते हैं।
उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी के नेतृत्व में आरटीए, यातायात पुलिस एसीपी तथा नगर निगम की चार कमेटियां गठित करने के निर्देश दिये और इन कमेटियों को पंचकूला के विभिन्न सेक्टरों में इन फास्ट फूड बेचने वाली अवैध गाड़ियों को इंपाउंड करने व इनके चालान करने के निर्देश दिये।
उन्होंने एसीपी उमेद सिंह को सेक्टरों के एसएचओ द्वारा फास्ट फूड बेचने वाले टैंपो/गाड़ियांें के लाईसेंस और दस्तावेज चैक करने तथा बिना दस्तावेज पाए जाने वाली गाड़ियों के चालान करें व इंपाउंड करने के निर्देश दिये।
बैठक में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी राकेश संधु, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, एसीपी उमेद सिंह, श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के एसडीओ राकेश पाहूजा व नगर परिषद कालका की कार्यकारी अधिकारी निशा शर्मा, जिला ड्रग कंट्रोलर प्रवीन कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।