तीन कंपनियों ने कूड़ा कलेक्शन करने के लिए दिखाई रुचि, जल्द शुरु होगा काम।
शहर के लोगों को नहीं देना पड़ेगा मासिक शुल्क।
पंचकूला 13 जनवरी। - सत्यनारायण गुप्ता-
नगर निगम पंचकूला की ओर से घरों से कूड़ा कलेक्शन, सैग्रीगेशन और ट्रांसपोर्टेशन के लिए लगाया गया टेंडर वीरवार को खुल गया। श्री श्याम एसोसिएट, पूजा कंसल्टेशन कंपनी और मैसर्ज लॉर्ड शिवा एंटरप्राइजेज ने टेंडर भर दिया है। टैक्नीकल बिड खोलने के बाद फाइनेंशियल बिड खोल दी जाएगी, जिसके बाद एल वन कंपनी को टेंडर अलॉट कर दिया जाएगा। टेंडर अलॉट करने के साथ ही कंपनी को पंचकूला नगर निगम क्षेत्र से कूड़ा एकत्रित करना शुरु करना होगा। चयनित एजेंसी को पहले 1 साल के लिए काम दिया जाएगा। नगर निगम द्वारा कूड़ा कलेक्शन का काम एजेंसी के जरिए शुरू होने के बाद लोगों को मासिक भुगतान नहीं करना पड़ेगा। पूरे निगम एरिया से लगभग 143 टन रोजाना कूड़ा निकलता है।
पंचकूला के मेयर श्री कुलभूषण गोयल ने बताया कि चयनित एजेंसी को हर घर से कूड़ा इक्ट्ठा करना होगा। कमर्शियल एरिया, पब्लिक और रेजिडेंशियल एरिया के डस्टबिनों से भी कूड़ा उठाना होगा। गाडिय़ों पर कूड़ा एकत्रित करने के लिए समय सारणी लिखनी होगी। एजेंसी को पिट्स, विंडरोज, बायो मेथेनेशन, आरडीएफ पेलेट्स इत्यादि प्लांट का टेक्नोलॉजी के हिसाब से नगर निगम की सलाह से प्रोसेसिंग करनी होगी। मेयर कुलभूषण गोयल ने बताया कि एजेंसी को शहर के किसी भी घर से, वल्क वेस्ट जनरेटर, इंस्टिट्यूशन और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन से कोई भी चार्ज लेने का अधिकार नहीं होगा। एजेंसी को एनजीटी की हिदायतों के अनुसार हेजार्डस वेस्ट, बायो मेडिकल वेस्ट कॉल करना होगा। शहर के कूड़े को अलग-अलग करके डंपिंग ग्राउंड तक पहुंचाना होगा। अर्बन लोकल बॉडी विभाग की कंसल्टेशन के हिसाब से पूरा कूड़ा 12 बजे से पहले इक्ट्ठा करना होगा। पूरी मॉनिटरिंग के तहत मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक वेट ब्रिज, मूवेबल इन्वेंटरी, रेडियो फ्रिकवेंसी, एडेंटीफिनेशन डिवाइस लगानी होगी। मेयर श्री कुलभूषण गोयल ने कहा कि इस समय शहर से जो लोग कूड़ा इकट्ठा कर रहे हैं, उनको भी एजेंसी के जरिये एडजस्ट किया जाएगा, ताकि किसी का रोजगार ना छिनें।
गौरतलब है कि इस समय शहर के अलग-अलग सेक्टरों में कई कूड़ा इक्ट्ठा करने वाले लोग काम कर रहे हैं, जोकि शहरवासियों से मनमाने रेट्स वसूल ले रहे हैं। अपनी मर्जी से कूड़ा इकट्ठा करने आते हैं और कई बार आते भी नहीं है, जिस कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। अब नगर निगम द्वारा एजेंसी को काम सौंपने के बाद शहर वासियों को ऐसी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस समय यह लोग कूड़ा भी अलग नहीं करते, जिस कारण स्वच्छ सर्वेक्षण में भी निगम को काफी नंबरों का नुकसान उठाना पड़ता है।