पंचकूला 8 जनवरी। सत्यनारायण गुप्ता- जिले में बढ़ रहे कोरोना केसों को देखते हुए नगर निगम की ओर से तीन कोविड केयर सेंटर तैयार किए जा रहे हैं। सबसे पहले सेक्टर 12 के सामुदायिक केंद्र को कोविड सेंटर के तौर पर तैयार कर दिया गया है। इसके बाद सेक्टर 21 और गांव खटौली के सामुदायिक केंद्र को कोविड सेंटर बनाया जाएगा। पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल और नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह ने शनिवार को सेक्टर 12 के सामुदायिक केंद्र में कोविड सेंटर का निरीक्षण किया। मेयर कुलभूषण गोयल स्वयं लगभग साढ़े 3 घंटे तक इस सेंटर के तैयार होने तक वहीं पर बैठे रहे। जब कोविड सेंटर में बैड, गद्दे, कुर्सियां लग गई और खाने-पीने , शौचालयों की व्यवस्था हो गई, तो मेयर वहां से गए। कुलभूषण गोयल ने बताया कि पंचकूला में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों को आइसोलेट करने में कोई परेशानी ना हो, इसलिए नगर निगम ने यह सेंटर तैयार करवाए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा डाक्टर, नर्स एवं अन्य स्टाफ यहां पर उपलब्ध करवाया जाएगा। मेयर कुलभूषण गोयल ने बताया कि कुछ निजी संस्थाएं भी सहयोग के लिए आगे आ रही है।
मेयर कुलभूषण गोयल ने कहा कि व्क्तिगत स्तर पर कोविड दिशा निर्देशों की पालना और पूर्ण कोविड टीकाकरण करके हम कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को हरा सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे सरकार द्वारा जारी नए दिशा निर्देशों की पालना करें और कोविड वैक्सीन की दोनो डोज अवश्य लगवाएं। उन्होंने कहा कि कोविड अभी पूरी तरह से खतम नहीं हुआ है । उन्होंने लोगों से अपील की कि हाथों को बार-बार धोते रहे और बाहर जाते समय मॉस्क और सेनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करें। इसके साथ-साथ भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचे और जाना आवश्यक हो तो सामाजिक दूरी की पालना अवश्य करें। इस दौरान पार्षद जय कौशिक, सुनीत सिंगला, एसई, एक्सइएन, एसडीओ, एपीओ सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।