चंडीगढ़। - सत्यनारायण गुप्ता-
पहले लेट जीएस वालिया मेमोरियल विमन क्रिकेट टूर्नामेंट फॉर स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप में चंडीगढ़ क्रिकेट एकेडमी ने खिताबी जीत हासिल की और महाजन क्रिकेट एकेडमी को 6 रन से हरा दिया। अमनजोत कौर फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं। उन्होंने बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी और फील्डिंग में भी टीम को सफलता दिलाई। पूर्व आईएएस और मोटिवेशन स्पीकर विवेक अत्रेय ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उनके साथ यहां पर पूर्व रणजी प्लेयर वरिंदर चोपड़ा के साथ साथ बीसीसीआई लेवल कोच नागेश गुप्ता और नरिंदर वालिया भी मौजूद रहे। सचिन गोयल और इंदरजीत सिंह ने भी प्लेयर्स को बधाई दी।
आईवीसीए में खेले गए फाइनल मैच में महाजन एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की और चंडीगढ़ एकेडमी को उन्होंने बल्लेबाजी के लिए बुलाया। चंडीगढ़ क्रिकेट एकेडमी ने खराब शुरुआत के बाद खुद को संभाला। अमनजोत कौर ने 47 गेंदों पर तेजी के साथ 73 रन बनाए जिसमें 13चौके शामिल रहे। इसके अलावा अंबिका ने 20 रन बनाकर टीम का स्कोर 20 ओवरों में 7 विकेट पर 125 रन तक पहुंचाया। महाजन एकेडमी के लिए प्रियंका गुलेरिया ने दो विकेट झटके जबकि मनु राणा, मोनिका पांडे और अहान वैद ने 1-1 विकेट हासिल किया। जवाब में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी महाजन क्रिकेट एकेडमी ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन टीम 6 रन से पीछे रह गई। महाजन एकेडमी ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए। मोनिका पांडे ने 34 रन बनाए जबकि अक्षिता शर्मा ने 26 रन बनाए। विजेता चंडीगढ़ क्रिकेट एकेडमी की ओर से ज्योति ने तीन विकेट झटके जबकि शिब्बी ने दो विकेट निकाले। एक विकेट ईशाना ने हासिल किया।
ये प्लेयर्स बेस्ट चुने गए...
प्लेयर ऑफ द मैच(फाइनल)-चंडीगढ़ क्रिकेट एकेडमी की अमनजोत कौर
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज- चंडीगढ़ क्रिकेट एकेडमी की अंबिका
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज- चंडीगढ़ क्रिकेट एकेडमी के शिबी
टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी- चंडीगढ़ क्रिकेट एकेडमी की ज्योति