चंडीगढ़, 15 नवंबर- सत्यनारायण गुप्ता-
श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 46 में आज सायं तुलसी विवाह का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मंदिर परिसर में तुलसी विवाह पूरे विधि विधान से किया गया और इस मौके पर मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। आज इस पर्व को लेकर श्री सनातन धर्म मंदिर कमेटी सेक्टर 46 के अध्यक्ष जितेंद्र भाटिया और अन्य मेंबरों ने सभी को तुलसी विवाह की शुभकामनाएं दी और तुलसी माता से सभी के स्वास्थ की कामना की। इस पर्व को लेकर मंदिर की महिला कीर्तन मंडलीऔर सेक्टर की महिलाओं ने पूरे कार्तिक मास प्रातः काल तुलसी माता का पूजन किया और मंदिर के पुजारियों की ओर से भी पूरे मास कथा की गई। श्री सनातन धर्म मंदिर कमेटी सेक्टर 46 के अध्यक्ष जतिंदर भाटिया ने बताया कि शालिग्राम तथा तुलसी का विवाह सतयुग से चला आ रहा है। सतयुग त्रेता द्वापर और कलियुग में पूर्ण रीति रिवाज के साथ तुलसी और शालिग्राम का विवाह चला आ रहा है। एक मन्यता के अनुसार श्री विष्णु भगवान चार मास तक आराम करने के बाद इस दिन जागते हैं और इस दिन से सारे शुभ कार्य होने प्रारंभ हो जाते हैं। इसे देव उठनी (देवठन) एकादशी भी कहते हैं । अतः इस दिवस का अपना ही एक अलग महत्व है। जो इस दिन तुलसी का विवाह करता है उसे कन्यादान के बराबर फल प्राप्त होता है। आज यहाँ श्री सनातन मंदिर में किये गए इस आयोजन के शुलभ अवसर पर सुशील सोबत, धर्मपाल गुप्ता, डीडी शर्मा, आर के आनंद, ओपी सचदेवा तथा आरके जोशी और मंदिर कमेटी के अन्य सभी सदस्य भी उपस्थित थे।