चंडीगढ़, 13 सितंबर - सत्यनारायण गुप्ता-
चंडीगढ़ हाऊसिंग बोर्ड के अलाटियों कि संस्था 'मकान बचाओ समिति' की कोर कमेटी की मीटिंग आज यह सेक्टर 45 स्थित कम्युनिटी सेंटर में की गई। मीटिंग दौरान मकान बचाओ समिति की ओर से हाऊसिंग बोर्ड के फ्लैटों के निवासियों की समस्याओं के समाधान के शीघ्र हल के प्रयास करने के लिए अगली रुपरेखा को लेकर चर्चा की गई। समिति के चीफ पैटर्न अविनाश चंद्र धवन ने मीटिंग में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और शहर के विभिन्न सेक्टरों से आए प्रतिनिधियों से बात करके एक सांझे प्रोग्राम पर काम शुरू करने पर सबकी सहमति बनी। मीटिंग की अध्यक्षता प्रधान कमल शर्मा के द्वारा की गई, जिसमें कप्तान सिंह, संजीव शर्मा, रमन शर्मा, एस बी शर्मा, जनक राम दीवान, होशियार सिंह अंबिका प्रसाद, गिरीश बिंजोला, शिवकरण राणा, जगदीश वर्मा, रमेश पटियाल, मातबर सिंह, दिलबाग राय, सुरेश केले, एस वालिया, और टी एस नागपाल सुमित शर्मा शामिल हुए