चंडीगढ़, 5 सितंबर
श्री सनातन धर्म मंदिर कमेटी सेक्टर 46 चंडीगढ़ की गर्वनिंग बॉडी की हुई बैठक के दौरान जतिंदर भाटिया को सर्वसमति से मंदिर कमेटी का अध्यक्ष चुन लिया गया। मंदिर परिसर में हुई मीटिंग के दौरान अध्यक्ष चुने जाने के तुरंत बाद जतिंदर भाटिया ने मंदिर कमेटी की नई कार्यकारिणीं की घोषणां की। प्रिंसिपल ऐसी वैद और आरके आनंद को मंदिर कमेटी का चीफ पैटर्न बनाया गया है। इसी तरह मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जतिंदर भाटिया ने मंदिर की कार्यकारिणी में महासचिव पद के लिए सुशील सोवत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए आरके आनंद, वित्त सचिव के लिए डीपी गुप्ता, सचिव के लिए डीडी शर्मा, राकेश सेठी, नरिंदर भाटिया, उप सचिव के लिए एएन त्रिखा, आरके जोशी, एसके बगई, ऑडिटर के पद के लिए केएल विज, वीके सहिवाल तथा मंदिर की फेस्टिवल कमेटी के लिए ओपी सचदेवा, वीके धाम और वीके मिगलानी को जिमेवारी सौंपी गई है। कमेटी की बैठक के दौरान कमेटी की ओर से कोरोना कल के दौरान किये गए कार्यों को लेकर चर्चा की गई और इन कार्यों को लेकर मंदिर कमेटी की ओर से कोरोना मरीजों और उनके परिवारों के लिए खाने की विवस्था के साथ साथ दवाइओं तथा अन्य समाग्री उपलब्ध करवाने के लिए सहयोग देने वाले लोगो का धन्यवाद भी किया गया। मीटिंग के दौरान आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री डाक्टर राधा कृष्ण के जन्म दिवस को लेकर 'टीचर्स डे' के अवसर पर मीटिंग में मौजूद प्रिंसिपल ऐसी वेद और प्रिंसिपल ओपी सचदेवा को सन्मानित किया गया। जतिंदर भाटिया अपने सराहनीय कार्यों को लेकर साल 1990 से लगातार श्री सनातन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष चुने जा रहे है। आज फिर से एक बार मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पद की ज़िम्मेवारी मिलने पर जतिंदर भाटिया ने कमेटी मेंबरों का उनमें फिर से विश्वास व्यक्त करने को लेकर धन्यवाद किया और भरोसा दिया की वह उन सभी के सहयोग से पहले की तरह ही मंदिर कमेटी के लिए किये जाने कार्यों को आगे भी गति देंगे।