पंचकुला---- कितने आस व विश्वास से जनता अपने हल्के का विधायक चुनती है ताकि विधायक महोदय उनकी समस्याओं से निजात दिलवाएंगे । लेकिन चुनाव के वक्त सर्दी गर्मी , बरसात सब कुछ दाव पर लगा लोगो के बीच झूठे वादे कर उनके विश्वास की राजनीति से सत्ता हासिल करते है । उसके बाद जनता उनको ढूंढती है । पर सत्ताधारी विधायक उन्हें नजर नही आते । यह बात आम आदमी पार्टी मोगा के अध्यक्ष अजय शर्मा ने एक विशेष बातचीत के दौरान कही ।
उन्होंने कहा मोगा में इतनी समस्याएं है लेकिन हमारे विधायक महोदय ने मोगा में समस्याएं दूर क्या करनी । जनता को अपनी शक्ल तक नही दिखाई । पँजाब में कांग्रेस की सरकार को पांच साल पूरे होने वाले है । और मोगा से कांग्रेस के विधायक महोदय ने आज तक मोगा वासियों की समस्याओं का हल करवाने की कोई कोशिश नही की । ओर ना ही पिछले चार सालों से अधिक बीत जाने पर लोगो के बीच कभी आये । विकास करवाना तो बहुत दूर की बात है ।
आम आदमी पार्टी नेता अजय शर्मा ने कहा कि सरकारी हॉस्पिटल की दशा इतनी खराब है कि मोगा वासियों को अपना इलाज करवाने के लिये लुधियाना या फरीदकोट जाना पड़ता है । मोगा में इतनी समस्याएं है शिक्षा , पार्क , सड़के ,आदि अन्य समस्याओं के ऐसे हाल है की मोगा को देख तरस आता है । रेलवे फाटक के पास अंडरग्राउंड पुल बनाने की योजना काफी समय से विचाराधीन है लेकिन उसका कोई जवाब आज तक मोगा वासियों को विधायक महोदय कुछ नही बतला पाते ।
उन्होंने कहा कि अब पँजाब में चुनाव होने जा रहे हैं । पिछले चार वर्षों तक गायब रहे मोगा विधायक चुनावी सरगर्मियों को देखते हुए मोगा की समाज सेवी संस्थानों को आगे कर अपनी वापसी की तैयारी में लगे हैं । लेकिन मोगा वासी अपना मन बना चुके हैं । ओर विधायक महोदय क्या कांग्रेस सरकार से किसी भी उम्मीदवार को जिताने के लिए तैयार नही है ।
उन्होंने कहा की आने वाले पँजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है । क्योंकि पँजाब में चाहे अकाली दल , कांग्रेस , भाजपा व अन्य राजनेतिक पार्टियों के कार्य पँजाब की जनता देख चुकी है । इसलिये इस बार जनता ने अपना मन बना आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का कर लिया है । क्योंकि आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो केजरीवाल जी का काम दिल्ली में पूरा देश देख चुका है । और पँजाब में भी बहुत बड़े मार्जन से जीत हासिल कर आम आदमी पार्टी की जीत पक्की है ।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पँजाब की जनता ने मन बनाया है उसे देखते हुए ये भी लगता है कि बड़ी बड़ी पार्टियों के नेताओ को अपनी जमानत बचाने में मुश्किल ना आ जाये ।