राम किशन कॉलोनी में स्थानीय निवासियों 5 दिन से बिजली ना आने के विरोध में धरना प्रदर्शन जारी|
शाम सात बजे तक भी बिजली विभाग सेवाएं जारी नहीं कर पाया| धरने से एकता विहार जाने वाली रोड है जाम| आप नेता गगनदीप सिंह कपूर, आशीष अग्रवाल, आशीष पासी, संजीव अग्रवाल ने स्थानीय निवासियों के साथ धरना पर हैं। साथ में स्थानीय निवासी खास तौर से महिलाए क्षमा, गीता, दीपा, रूपा, ओमवती, माया, इक़बाल बाली, राजेन्द्र कुमार, दीपक, सूरज, जतिन, चिराग, बिन्नी, शंटी आदी भी धरने में शामिल है| धरना तब तक चलता रहेगा जब बिजली की व्यवस्था ठीक नहीं कर दी जाती|