रायपुररानी।- अग्रवाल- अग्रवाल विकास ट्रस्ट पंचकूला के सानिध्य में आगामी 15 दिसंबर को होने वाले 14वें युवक युवती परिचय सम्मेलन को लेकर रायपुररानी के अग्रबंधु तैयारियों में जुटे हुए है। कस्बे की वैश्य अग्रवाल सभा के संरक्षक राकेश टिनू व प्रधान राज अग्रवाल ने बताया कि समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों के फार्म भरने की ट्रस्ट द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि 5 दिसंबर अनुसार लगभग सभी फार्म कंपलीट कर लिए गए है। राज अग्रवाल ने बताया कि ट्रस्ट के प्रधान सत्यनारायण गुप्ता पिछले 13 वर्षो से परिचय सम्मेलन के सफल आयोजन करवा रहे है व एकत्रित सभी बायोड़ाटा की पत्रिका भी प्रकाशित की जाती है। ट्रस्ट के प्रधान गुप्ता हरियाणा, हिमाचल, पंजाब, चंडीगढ़, मोहाली सहित अन्य जिलों में ब्लाक स्तर पर वैश्य समाज की सभाओं के प्रतिनिधियों से भेंट कर निमंत्रण पत्र व फार्म उपल्ब्ध करवाते है जिसके बाद सभी बंधु अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार कर फार्म एकत्रित कर सम्मेलन का न्यौता देते है। वैश्य अग्रवाल सभा के उप-प्रधान गौरव सिंगला ने बताया कि इस वर्ष भी रायपुररानी, बरवाला, मोरनी, नारायणगढ़ क्षेत्र से सैंकडों अग्र-बंधु प्रदेश स्तरीय परिचय सम्मेलन में भाग लेंगे।