अग्रजन पत्रिका समाचार उमेश बंसल
संगम हॉस्पिटल रोड
हादसो का रोड बन रहा है
रोड पर बहुत बड़ा सीवर का ढक्कन टूटा हुआ रात के अंधेरे में रोड पर कुछ दिखाई नहीं देता आए दिन हादसे हो रहे हैं हमें जानकारी मिली है कई दिन पहले भी नगरपालिका टोहाना को इसकी सूचना दी गई थी ठेकेदार के ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए पर अभी तक नगरपालिका टोहाना ने कोई एक्शन नहीं लिया चंडीगढ़ रोड से शहर को जोड़ने वाला मेन रोड है कोई बड़ा हादसा ना हो सर जल्द से जल्द ध्यान दीजिए नगर पालिका टोहाना हरियाणा सरकार
यह कहना है
संदीप गोयल देवेंद्र बंसल लाज सिंगला