सफीदों, (): नगर के जींद रोड़ स्थित श्री गौशाला एसोशिएशन के पदाधिकारियों की एक बैठक गौशाला प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान शिवचरण कंसल ने की। बैठक में इस गौशाला को जारी की गई 2.31 लाख रूपए की ग्रांट के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल व हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग का धन्यवाद किया गया। प्रधान शिवचरण कंसल ने बताया कि हाल ही में गौवंश के चारे के लिए हरियाणा सरकार की ओर से गौशाला में 2.31 लाख रूपए की ग्रांट पहुंची है। इस ग्रांट से गौवंश को चारा उपलब्ध करवाने में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि गौवंश संवर्धन एवं विकास में हरियाणा सरकार व गौसेवा आयोग निरंतर लगा हुआ है। गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में निरंतर कार्य चल रहे हैं। गौवंश ग्रामीण क्षेत्रों में एक-दो एकड़ भूमि पर ग्रामीण गोसेवा केंद्र खोले जाने की भी योजना पर कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि देसी नस्ल का ऐसा सीमन तैयार किया गया है, गाय को लगभग 85 प्रतिशत बछडिय़ां पैदा होना संभावित है। यह सीमन की लागत 1200 रुपये है लेकिन इसको सरकार द्वारा अनुदान देकर केवल 200 रुपये में गौशालाओं को उपलब्ध करवाया जा रहा है। गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनमें गोबर से लकड़ी, दवाइयां व पंचगव्य बनाने का कार्य शुरू किया गया है। गोशालाओं में सोलर प्लांट लगाने का भी कार्य चल रहा है। इस मौके पर कैलाश गुप्ता, सतीश शर्मा, श्रवण कुमार गोयल, सुरेंद्र मित्तल, प्रवीन मित्तल, पवन सिंगला, संजय देशवाल, हुकम चंद गोयल व महाबीर मित्तल मौजूद थे।