Saturday, April 20, 2024
Follow us on
 
BREAKING NEWS
राज्य सरकार पंचकूला में पत्रकारिता विश्वविधालय स्थापित करने पर गंभीरता से करेगी विचार-विधानसभा अध्यक्ष*भाजपा पंचकूला ने अल्पसंख्यक मोर्चा के 4 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कीजन सरोकार दिवस’ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन रात एक कर दे - अजय सिंह चौटालानिर्यातक के घर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और हर रोज धरना देने का फैसला लिया। कहां की है घटना पढ़िए पूरी खबरअभय सिंह की जीत के बावजूद किसान की करारी हार-- ऐलनाबाद उपचुनाव परिणाम की समीक्षा --- पढ़िए पूरा विश्लेषणमल्टीस्पेशलिटी चेकअप कैंप में 270 लोगों की जांच, 20 आपरेशनविधानसभा अध्यक्ष ने किया अमरटेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में फैक्ट्रियों के मालिकों व श्रमिकों/कर्मचारियों के लिये मैगा कोविशिल्ड वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन।पेड़-पौधे लगाकर हम धरती माता का श्रृंगार कर सकते हैं: श्रवण गर्ग
 
 
 
National

डीसीपी पंचकूला नें HSSC व HPSC परिक्षा के सम्बन्ध कानून एव व्यव्स्था हेतु ली मींटिग । -- HSSC व HPSC परिक्षा के सम्बन्ध में परिक्षा केन्द्रो पर कियें कडें सुरक्षा के प्रबन्ध ।

September 25, 2021 07:51 PM

001 प्रेस नोट 25 सितम्बर 2021 

--डीसीपी पंचकूला नें HSSC व HPSC परिक्षा के सम्बन्ध कानून एव व्यव्स्था हेतु ली मींटिग ।

-- HSSC व HPSC परिक्षा के सम्बन्ध में परिक्षा केन्द्रो पर कियें कडें सुरक्षा के प्रबन्ध ।

-- परिक्षा के सम्बन्ध लगाई धारा 144 दण्ड प्रक्रिया सहिता ।

                     पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा IPS, नें आज कार्यालाय पुलिस उपायुक्त पंचकूला में सभी सहायक पुलिस आयुक्त पंचकूला व सम्बन्धित ब्रांच के साथ HSSC व HPSC के द्वारा दिनाक 26.09.2021 ली जानें वालीं परिक्षा के सम्बन्ध मीटिगं लेते हुए कहा कि जिला पंचकूला में स्थापित किए गयें 55 परिक्षा केन्द्रो कानून व्यस्था हेतु पुलिस के कडें सुरक्षा के प्रबन्ध कियें गये ।

इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा IPS ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 सितंबर 2021 हरियाणा पुलिस के सब इन्सपैक्टर पद व HPSC के द्वारा Dental Surgeon की परिक्षा हेतु कुल 55 परिक्षा सेंटर बनाए गए हैं । उन्होंने कहा कि इन सेंटरों में और सेंटरों के नजदीक पुलिस द्वारा पूरी सुरक्षा के प्रबंध किए गए है । इसके तहत सभी परिक्षा केन्द्रो पर पुलिस की करीब 500 पुलिस कर्मचारी तैनात कियें गयें है सभी परिक्षा केन्द्रो पर HHMD (Hand-held metal detector) व DFMD (Door frame metal detector) लगायें गयें है ताकि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की कोई असामाजिक गतिविधि ना हो ।

इसके साथ ही डीसीपी पंचकूला नें जानकारी देते हुए कहा कि हरियाणा राज्य सरकार के द्वारा The Haryana Public Examination (Prevantion Of Unfair Means) Act 2021 लागू किया गया है । अगर किसी व्यकित के द्वारा इस अधिनियम के तहत उल्लंघना पाई गई तो इस अधिनियम कें तहत कडी कार्यवाही की जायेगी । 

इसके साथ ही कल दिंनाक 26 सितम्बर को परिक्षा के सम्बन्ध में जिला पंचकूला में दिनाक 26.09.2021 को समय सुबह 9.00 से 10.30 तक व HPSC के द्वारा Dental Surgeon के परिक्षा के लिए दिनाक 26.09.2021 को शाम 2.00 बजें सें शाम 5.00 तक धारा 144 दण्ड प्रक्रिया सहिता लागू की गई है । परिक्षा के केन्द्रो के आसपास 200 मीटर के अन्दर पाँच या पाँय से अधिक व्यकितियो को इकट्ठा होनें पर पाबन्धी लगाई गई है । और इसके अलावा परिक्षा केन्द्र के 500 मीटर एरिया के अन्दर फोटोस्टेट की दुकान चलानें के लिए पाबन्धी लगाई गई । 

इकट्किसी भी वाहन या किसी भी अन्जान व्यकित को ठहरनें की अनुमति नही है । अगर कोई व्यकित पाया गया या कोई वाहन खडा गया तो उसके खिलाफ होगी सख्ता कार्यवाही ।

इस सम्बन्ध में डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा IPS, के निर्देशानुसार आज जिला पंचकूला में सभी थाना प्रंबधक व चौकी इन्चार्जो के द्वारा होटल, ढाबें, व अन्य बस अडडा, अन्य सार्वजिनक स्थान चैक किए जायेंगें ताकि किसी प्रकार से कोई बाधा उत्पन्न ना हों । और इसके साथ ही परिक्षा के सम्बन्ध में परिक्षा केन्द्रो पर यातायात को सूचारु रुप सें चलानें के लिए QRT पुलिस राईडर को भी परिक्षा केन्द्रो के आसपास तैनात कर दिया गया । ताकि किसी प्रकार कोई ट्रैफिक जाम ना हों ।

इस मीटिग के दौरान सहायक आयुक्त पंचकूला श्री राजकुमार HPS, सहायक आयुक्त पंचकूला श्री सतीश कुमार HPS, सहायक आयुक्त पंचकूला ट्रैफिक श्री रमेश कुमार गुलिया HPS, सहायक आयुक्त पंचकूला श्री उमेद सिह HPS, सहायक आयुक्त पंचकूला श्री राजकुमार HPS, सहायक आयुक्त पंचकूला श्री राजकुमार HPS, व अन्य सम्बिधित पुलिस कर्मचारी मौजूद रहें ।

Have something to say? Post your comment
 
More National News
*भारतीय वायुसेना में भर्ती के लिए 6 फरवरी तक कंहा करें आवेदन* *भारतीय वायुसेना में भर्ती के लिए 6 फरवरी तक कंहा करें आवेदन*
घर का सबसे सुन्दर कोना वही होता है जहां किताबों का ठिकाना होता है-पी के दास
पंचकूला ब्रेकिंग-
कनाडा की संसद में आयोजित हुआ अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव पर भव्य कार्यक्रम,, मौके पर सांसद में मौजूद रहे गीता मनीषी ज्ञानानंद जी महाराज
चंद्रशेखर आजाद पार्क प्रयागराज से बलिदानी मिट्टी लेकर आए धनखड़
कांग्रेस ने कहा- लोगों को मिला मौका, बीजेपी पर करें वोट की चोट तीसरी लहर में पहली बार एक दिन में 1.50 लाख नए केस; PM मोदी ने आज इमरजेंसी मीटिंग बुलाई
अब पार्कों में सैर के साथ बच्चों के खेलने की भी होगा व्यवस्था-कुलभूषण गोयल
प्रदेश के व्यापारियों को नहीं होने दिया जाएगा प्रताडि़त: राजीव जैन