Friday, April 26, 2024
Follow us on
 
BREAKING NEWS
राज्य सरकार पंचकूला में पत्रकारिता विश्वविधालय स्थापित करने पर गंभीरता से करेगी विचार-विधानसभा अध्यक्ष*भाजपा पंचकूला ने अल्पसंख्यक मोर्चा के 4 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कीजन सरोकार दिवस’ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन रात एक कर दे - अजय सिंह चौटालानिर्यातक के घर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और हर रोज धरना देने का फैसला लिया। कहां की है घटना पढ़िए पूरी खबरअभय सिंह की जीत के बावजूद किसान की करारी हार-- ऐलनाबाद उपचुनाव परिणाम की समीक्षा --- पढ़िए पूरा विश्लेषणमल्टीस्पेशलिटी चेकअप कैंप में 270 लोगों की जांच, 20 आपरेशनविधानसभा अध्यक्ष ने किया अमरटेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में फैक्ट्रियों के मालिकों व श्रमिकों/कर्मचारियों के लिये मैगा कोविशिल्ड वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन।पेड़-पौधे लगाकर हम धरती माता का श्रृंगार कर सकते हैं: श्रवण गर्ग
 
 
 
Panchkula

पंचकूला स्थित मुख्यालय में 70 से अधिक मामलों की सुनवाई कर शिकायतों का किया निपटान-प्रीति भारद्वाज दलाल

September 16, 2021 07:04 PM

हरियाणा राज्य महिला आयोग ने 3 दिन तक आयोग के पंचकूला स्थित मुख्यालय में 70 से अधिक मामलों की सुनवाई कर शिकायतों का किया निपटान-प्रीति भारद्वाज दलाल

- सुनवाई के दौरान अनेक मामलों में दोनों पक्षों की आपसी सहमति से शिकायतों का निपटान करवाया गया-श्रीमती दलाल

- हर जिले में प्रीमैरिटल काउंसलिंग सेंटर का प्रावधान और सुविधा होनी चाहिए-श्रीमती दलाल

 

पंचकूला, 16 सितंबर- सत्यनारायण गुप्ता- हरियाणा राज्य महिला आयोग द्वारा इस सप्ताह 70 से भी अधिक शिकायतों व प्रकरणों पर सुनवाई की गयी। कोविड-19 के कारण प्रदेश में हुए लॉकडाउन के बाद यह पहला ऐसा मौका था, जब इतने बड़े स्तर पर लगातार मुख्यालय में 3 दिन तक महिला विरुद्ध अपराध संबंधी दर्जनों मामलों का सफलतापूर्वक निपटान हुआ। 

                           यह बात आज हरियाणा राज्य महिला आयोग की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती प्रीति भारद्वाज दलाल ने अपने कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही। 

               उन्होंने बताया कि इन शिकायतों में विशेष रुप से हरियाणा राज्य के 4 जिला पानीपत, सोनीपत, कैथल, कुरुक्षेत्र से आई विभिन्न शिकायतों पर विस्तारपूर्वक सुनवाई कर, विभिन्न प्रकरणों का निपटान किया गया। लॉकडाउन के बाद से अब तक पहली बार इतनी अधिक शिकायतों का कम समय में निपटान किया जाना आयोग के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि आयोग के समक्ष आई शिकायतों और मामलों में ज्यादातर मामले गृह कलेश, विवाह में हिंसा, बलात्कार, प्रेम विवाह संबंधी उत्पीड़न, धर्मांतरण संबंधी, यौन उत्पीड़न, कार्यस्थल पर उत्पीड़न, लिव इन रिलेशनशिप संबंधित, नन्हे बच्चों की चाइल्ड कस्टडी से संबंधित, अप्रवासी भारतीय महिला विरुद्ध अपराध, (वायलेंस अगेंस्ट नॉनरेजिडेंट इंडियन) से संबंधित थे। 

                        श्रीमती प्रीति भारद्वाज दलाल ने बताया कि सुनवाई के दौरान अनेक मामलों में दोनों पक्षों की आपसी सहमति से शिकायतों का निपटान करवाया गया। इसके साथ-साथ आयोग के समक्ष शिकायतकर्ता और दूसरे पक्ष (वादी, प्रतिवादी, तीसरा पक्ष आदि), संबंधित थाना प्रभारी, इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर व सम्बंधित पुलिस अधिकारिओं ने ज्यादातर मामलों में उपस्थिति दर्ज कराई और विशेष प्रकार का उत्साह, इस जनसुनवाई में दिखाई दिया। आयोग द्वारा हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के वरिष्ठ वकीलों की सेवाएं भी ली गई, जिसमें एडवोकेट प्रमिला भारद्वाज, एडवोकेट सोनिया गौर, एडवोकेट हरी क्रिशन शर्मा व् एडवोकेट अमन जैन ने अपने विधिक/कानूनी, निपुणता के साथ मामलों के निपटान में आयोग का सहयोग किया।

                      उन्होंने बताया कि इन प्रकरणों को सुनकर आयोग का ऐसा मानना है कि ज्यादातर मामलों में अगर महिला पुलिस थानों व अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए यदि समय लगाकर आत्मीयता/हमदर्दी के साथ काउंसलिंग, मेडिएशन, आर्बिट्रेशन करते हुए प्रार्थियों को हौसला दिया जाये, तो बहुत से मामलों में अनेक घरों को टूटने से बचाया जा सकता है।

                    श्रीमती प्रीति भारद्वाज दलाल ने बताया कि लिव इन रिलेशन की बढ़ती संख्या और अरेंज्ड मैरिज में अर्ली मेरीटल डिर्सोडर की समस्याओं को देखते हुए, आयोग का मानना है कि हर जिले में प्रीमैरिटल काउंसलिंग सेंटर (यानी शादी विवाह से पूर्व काउंसलिंग) का प्रावधान और सुविधा मुहैया करवाया जाना चाहिए, जिससे भावी जीवन साथी अपने आने वाले वैवाहिक जीवन को अर्थपूर्ण ढ़ंग से सामंजस्य बैठाते हुए व्यतीत करें ताकि एक दूसरे के अंदर विश्वास पैदा हो और दोनों अपने वैवाहिक रिश्ते की डोर को कस के पकड़ कर बिना डगमगाए चला सके।

आयोग की अध्यक्षा ने बताया कि ऐसे भावी जोड़ों की सहायता करने के लिए आयोग भी प्रतिबद्ध है और आयोग जल्द ही हरियाणा सरकार को इससे संबंधित सिफारिशें भेजेगा और साथ ही साथ जो उपलब्द प्रक्रिया है - जैसे कि वन स्टॉप सेंटर, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की सहायता से तथा आयोग के अपने काउंसलिंग प्रक्रिया द्वारा इस सुविधा के लिए विशेष अभियान के रूप में चलाने की योजना जनसुनवाई से उभरी है।

                   उन्होंने बताया कि वर्ष 2021-22 में आयोग के सम्मुख 16 सितंबर 2021 तक 1180 शिकायतें प्राप्त हुई है जिसमे से 70 प्रतिशत मामलों को दफ्तर दाखिल किया जा चूका है। आयोग, भारत सरकार व हरियाणा सरकार के जन आन्दोलन ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के नारे को और सशक्त करते हुए अपनी प्रक्रिया में बेटी बसाओ के नारे पर विशेष रूप से कार्यरत व प्रतिबद्ध है।

//

Have something to say? Post your comment
 
More Panchkula News
ड्रोन के जरिये खेती को आसान बनाने की सरकार की योजना के तहत पूरे देश में 15,000 ‘नमो ड्रोन दीदी’ को किया जा रहा है प्रशिक्षित*
टीबी ग्रस्त मरीज़ो के लिए डोनेट की प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट कनाडा में वर्क परमिट दिलानें का झांसा देकर 36.92 लाख रुपये की धोखाधडी में महिला आरोपी गिऱफ्तार*
पंचकुला को नंबर एक पर लाने के लिए मिल करे कार्य- श्री सुभाष चंद्रा*
सुमन को गणतंत्र दिवस पर हरियाणा उद्यमी की तरफ से प्रथम स्थान हुआ प्राप्त ..
योगा दिवस का थीम है मानवता के लिए योगा
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ’’स्वास्थ्य के लिये योग’’ विषय पर न्यायालय के प्रांगण में एक योग कार्यशाला का किया गया आयोजन*
कालका पुलिस नें अवैध शराब सहित आरोपी को किया काबू* कालका पुलिस नें 9 जुआरी, 26100/- रुपये सहित गिरफ्तार । डॉक्टर विमल मोदी चिकित्सा जगत के प्रेरणा स्रोत: अमिताभ रूंगटा