नरवाना :अग्रजन पत्रिका ब्यूरो-- नगर परिषद ने शहर में खराब स्ट्रीट लाईटों को दुरूस्त करवाने के लिए दो नंबर जारी किए हैं। अगर किसी भी नागरिक को कहीं की भी स्ट्रीट लाईट खराब दिखे तो वह वाट्सअप के माध्यम से खराब पड़ी स्ट्रीट लाईट का स्थान, अपना नाम पता 74041-61100 पर शिकायत दर्ज करवा सकता है। शिकायत पर जल्द ही संज्ञान लिया जाएगा। नगर परिषद की चेयरपर्सन श्री मती सुनीता चौपड़ा ने बताया कि इससे नागरिकों को काफी सुविधा होगी। चेयर पर्सन प्रतिनिधि सुदेश चौपड़ा ने कहा कि अगर उपरोक्त नंबर पर दी शिकायत पर संज्ञान न लिया जाए तो उनके नंबर 79888-40857 पर उन्हें सूचित करें। चौपड़ा ने कहा कि शहर के किसी कोने में अंधेरा नहीं होने दिया जाएगा। इसमें नागरिक उनकी मदद करें। इसके अलाव सफाई पर शहर में काफी ध्यान दिया जा रहा है। शहर को साफ रखने में नागरिकों का सहयोग अति अनिवार्य है।