भिवानी , 8 अप्रैल ।- अग्रजन पत्रिका ब्यूरो--
राष्ट्रीय आइएमए अध्यक्ष डॉ जे ए जयलाल व महासचिव डॉ जयेश लेले की अगुवाई में हरियाणा आइएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ करन पूनिया , हरियाणा महिला विंग की अध्यक्षा डॉ वन्दना पूनिया , सचिव डॉ अनिता पंवार , प्रदेश विशेषज्ञ संघ के अध्यक्ष डॉ नरेंद्र तनेजा व सचिव डॉ संजय सिंगला , प्रदेश आइएमए के महासचिव डॉ मुकेश पंवार , वित्त सचिव डॉ स्वस्ति शर्मा , संरक्षक डॉ वेद बेनीवाल , डॉ पंकज मुटनेजा , डॉ मुनीश प्रभाकर , प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अजय महाजन , डॉ पुनिता हसीजा , डॉ राधामोहन अरोड़ा , प्रचार सचिव डॉ राकेश कपूर आदि डॉक्टर नेताओं ने ज़ूम मीटिंग में भाग लिया व राज्य स्तर पर आइएमए डॉक्टरों के लिए प्रदेश स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिताएं कोरोना के नियमों का पालन करते हुए जिलावार करवाने का निर्णय लिया गया । डॉ अजय गुप्ता गुरुग्राम जो कि आइएमए हरियाणा के खेल विंग के अध्यक्ष हैं उन्होंने बताया कि कुल 17 जिलों की टीमें पुरुष वर्ग में व 7 टीमें महिला वर्ग में भाग लेंगी जिनको 5 पूल पुरुष वर्ग में व दो पूल महिला वर्ग में वर्गीकृत किया गया है । राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जयलाल ने बताया कि हमारे चिकित्सकों ने कोरोना काल में अवसाद भय निराशा उदासी व बेचैनी पर कोरोना योद्धा बनकर विजय पताका फहराई , आइएमए के डॉक्टर वैक्सीन परीक्षण ट्रायल में आगे आये , फिर आगे बढ़कर वैक्सीन लगवाने के डर को खुद लगवा कर व अपने परिवार जनों को लगा कर दूर किया । अब खेल द्वारा स्वास्थ्य के प्रति जन जन को जागरूक करेंगे । खेल तो एक बहाना है । आइएमए तो हर पल समाज के साथ रहना चाहती है यह कहना है डॉ जयलाल आइएमए राष्ट्रीय अध्यक्ष व डॉ जयेश लेले महासचिव का । हिसार के डॉ जेपी नलवा अध्यक्ष व डॉ संदीप कालरा सचिव आईएमए हिसार ने बताया कि उद्दघाटन मैच हिसार कृषि विश्वविद्यालय में 17 अप्रैल को सिरसा हिसार व भिवानी टीमों के बीच मे खेला जायेगा ।